दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती पर भाजपा महानगर के द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया

0

अलीगढ़  :  पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के उपलक्ष में खैर विधानसभा 71 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राजकमल सोनकर (खटीक) जिला महामंत्री भाजपा S.Cमोर्चा महानगर अलीगढ़ के नेतृत्व में मरीजों को फल वितरण किया गया और कहा की ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय ( जन्म: 25 सितम्बर 1916–11 फरवरी 1968) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक (चिन्तक) और संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। वे एक समावेशित विचारधारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे ऐसे महान व्यक्तित्व की छवि रखने वाले हमारे प्रेरणा स्रोत पर सभी युवाओं को चलना चाहिए
साथ शामिल युवा करकर्ता – डॉ अवधेश विकल जी, प्रशांत शर्मा त्यागी जी, वीरेंद्र सूर्यवंशी, पवन सूर्यवंशी, रिंकू कुमार सूर्यवंशी, अयूब अब्बासी, इमरान खान, साजिद अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *