अलीगढ़ की मयूरी अग्रवाल और भावना गोविल को मिला TEDx का आमंत्रण, लखनऊ में करेंगी युवाओं को प्रेरित

0

अलीगढ़ की दो होनहार महिलाओं ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आत्मविश्वास, लगन और डिजिटल दुनिया की समझ से कोई भी अपनी पहचान बना सकता है। मयूरी अग्रवाल और भावना गोविल को लखनऊ स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में आयोजित होने वाले TEDx कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। 29 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों अपने अनुभवों से युवाओं को प्रेरित करेंगी।

मयूरी अग्रवाल:गृहिणी से इंटरनेशनल ग्राफिक डिज़ाइनर का सफर तय करने वाली मयूरी अग्रवाल आज उन महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, जो पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के बीच भी अपने सपनों को साकार करना चाहती हैं। मयूरी ने यूट्यूब के माध्यम से ग्राफिक डिज़ाइन का कोर्स सीखा और लिंक्डइन प्लेटफॉर्म पर अपनी काबिलियत को दुनिया के सामने रखा। आज मयूरी 200 अंतरराष्ट्रीय और 100 से अधिक भारतीय क्लाइंट्स के साथ ग्राफिक डिज़ाइन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। दो बच्चों की मां होने के बावजूद, मयूरी ने अपने हुनर और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। TEDx के मंच से वह महिलाओं को डिजिटल कौशल अपनाकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश देंगी।

भावना गोविल: मयूरी की मित्र भावना गोविल भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। भावना एक सफल लिंक्डइन कंसल्टेंट और बिज़नेस मेंटर हैं। वह लोगों को लिंक्डइन पर अपनी प्रोफेशनल अथॉरिटी और ब्रांड स्थापित करने में मार्गदर्शन देती हैं। अपने बिज़नेस को डिजिटल माध्यम से खड़ा करने के साथ-साथ भावना सैकड़ों युवाओं और प्रोफेशनल्स को लिंक्डइन के जरिए अवसर हासिल करने में मदद कर चुकी हैं। TEDx के मंच से भावना अपने अनुभव साझा करेंगी कि कैसे डिजिटल नेटवर्किंग और पर्सनल ब्रांडिंग के जरिए करियर में नए आयाम हासिल किए जा सकते हैं।

29 अप्रैल को लखनऊ में होगा आयोजन
यह कार्यक्रम 29 अप्रैल को लखनऊ के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहां देशभर के कई वक्ता अपने जीवन अनुभव, संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा करेंगे। मयूरी और भावना का TEDx जैसे मंच पर आमंत्रित होना न सिर्फ अलीगढ़, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

दोनों ने इस मौके पर कहा कि यदि कोई ठान ले, तो सीमित संसाधनों और पारिवारिक ज़िम्मेदारियों के बीच भी सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है। उनका संदेश खास तौर पर उन महिलाओं के लिए होगा, जो घर और बच्चों के बीच अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे