जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन जेएनएमसीएच एएमयू ने जताई गहरी संवेदना

अलीगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में कई पर्यटकों की जान जाने और कई लोगों के घायल होने की घटना पर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन, जे.एन.एम.सी.एच., ए.एम.यू., अलीगढ़ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। यूनियन के महामंत्री रिंकू चौधरी ने इस घटना को बेहद अफसोसनाक और दिल दहलाने वाला बताया।
उन्होंने कहा, “यह हमला मानवता पर एक बड़ा हमला है। एसोसिएशन पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है।”
इस अवसर पर यूनियन पदाधिकारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन अध्यक्ष सिज्जाउद्दीन ने कहा कि “देश आतंक के किसी भी रूप का विरोध करता है और ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, कम है। पूरा देश एकजुट होकर आतंक के खिलाफ खड़ा है और हमेशा खड़ा रहेगा।”
इस मौके पर यूनियन उपाध्यक्ष निशार जहां, उपाध्यक्ष शाकिर हुसैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी कामिल कुरैशी, कोषाध्यक्ष साजिद खान, स्ट्रेला प्रीति, अकबर अली समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में शांति, सद्भावना और एकजुटता का संदेश दिया।