अलीगढ़: मदरसे में बच्चों को रखा जाता था जंजीरों में बांधकर, होता था जानवरों से भी बदतर सलूक
अलीगढ़ :अलीगढ़ के मदरसे से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। यहां बच्चों को मोटी-मोटी जंजीरों में बांधकर रखने का मामला सामने आया है। इससे पहले 2014 में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। जब बच्चों को जंजीरों से बांधकर रखा गया था, और वो किसी तरह से भाग निकले थे।
अलीगढ़ के इस मदरसे में 5-6 साल के बच्चों को लोहे ही जंजीरों में बांधकर रखा गिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन बच्चों को किस बात की सजा दी गई है, साथ ही कौन-कौन से लोग इसमें शामिल हैं
मामला अलीगढ़ के तालीमुल कुरान, थाना सासनी गेट, मोहल्ला-लड़िया इलाके का है। दरअसल ये मामला तब सामने आया जब इस करतूत का वीडियो वायरल हो गया। स्थानीय के अनुसार मदरसे का मौलाना दबंग किस्म का है। जो अक्सर बच्चों के साथ मारपीट करता है।
पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो उसने मदरसा संचालक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ में जुट गई है। मौलाना ने कहा कि यह सब पड़ोसियों का किया धरा है। वो परिवार वालों की मर्जी से ऐसा करता है। बच्चा पढ़ता नहीं है, भाग जाता है।
वायरल वीडियो में चार लड़कों के हाथों में जंजीर दिखाई दे रही है। पुलिस के पास जब ये वीडियो पहुंची तो उसने पहले इसकी सत्यता की जांच करवाई, वीडियो सही पाने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक बच्चा जंजीरों से बंधा मिला। इसके बाद पुलिस ने मदरसा संचालक फहीमुद्दीन को हिरासत में ले लिया।
आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई तथा बालक को सुरक्षित रेस्क्यू कर चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) September 28, 2021
पुलिस ने मामले की सच्चाई जानने के लिए बच्चों के माता-पिता को बुलाया है। इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने ही की थी। स्थानीय लोगों के अनुसार संचालक बच्चों से पैसे मंगवाता है। स्थानीय लोगों ने मौलाना पर कई गंभीर आरोप लगा हैं। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि ये सब झगड़े के कारण हुआ है। पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद ये शिकायत की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है। वीडियो कब की है ये पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह