कॉलेज के लड़के ने जुगाड़ से बनाई Electric Car, 30 रुपये में चलती है 185 Km

0

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) के एक कॉलेज स्टूडेंट ने अपनी खुद की इलेक्ट्रिक कार (Student Makes An Affordable Electric Car) तैयार की है, जो बहुत ही किफायती होने के साथ-साथ एक बार चार्ज करने पर 185 किलोमीटर तक चल सकती है. इस कार को भविष्य की सवारी कहा जा सकता है क्योंकि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कई कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख कर रही हैं, ऐसे में सागर के कॉलेज स्टूडेंट ने जुगाड़ से इलेक्ट्रिक कार बना डाली है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

30 रुपये में चलती है 185 Km

मध्य प्रदेश कॉलेज के इंजीनियरिंग छात्र ने इलेक्ट्रिक कार विकसित की. सागर के हिमांशु भाई पटेल ने 5 महीने में इलेक्ट्रिक कार तैयार की. इलेक्ट्रिक कार इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें ड्राइवर सहित 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं. यह कार बार फुल चार्ज होने पर 185 किलोमीटर तक चल सकती है. हिमांशु का दावा है कि कार 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक जाती है.

4 घंटे में हो जाती है फुल चार्ज

दिलचस्प बात यह है कि इसको फुल चार्ज करने में सिर्फ 30 रुपये का खर्चा होता है. कार केवल 4 घंटों में चार्ज हो जाती है और रिमोट कंट्रोलर-आधारित स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन के साथ भी आती है. कार में रिवर्स मोड भी शामिल है. कार के अन्य फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मीटर, बैटरी पावर मीटर, फास्ट चार्जर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए फ्यूज सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलार्म शामिल हैं.

केवल 2 लाख रुपये में की तैयार

कार दिखने में काफ हद तक SUV की तरह लगती है, बिल्कुल Mahindra Thar की तरह. इस कार की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि यह काफी सस्ती है. निर्माण की लागत सिर्फ 2 लाख रुपये होने का दावा किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *