हनी सिंह भीड़ में से चुपचाप आए और मेरे पांव छूकर चले गए – उस्ताद शुजात खान

0

हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूज़रूम में उस्ताद शुजात खान बतौर गेस्ट शरीक हुए थे. वहां उन्होंने संगीत के घरानों से लेकर अपने सफर पर बात की. इस दौरान रैप कल्चर का भी ज़िक्र छिड़ा. इस पर उस्ताद शुजात खान ने Yo Yo Honey Singh से जुड़ा एक वाकया बताया. उन्होंने याद किया,

मैं एक दिन दुबई से वापस आ रहा था. मैं एयरपोर्ट पर बैठा था. तभी दरवाज़े के पास काफी लोग जमा हो गए. तो देखा कि भीड़ एक आदमी की तस्वीर ले रही है और वो उनको हटाकर मेरे पास आया. मेरे पैर छूए. मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने कहा थैंक यू, जीते रहो बेटा. फिर वो चले गए. फिर किसी ने बोला कि वो यो यो हनी सिंह थे. नाम तो सभी ने सुना था उनका. मगर इस आदमी में इंसानियत है, और इतने लोगों के बीच उसने मुझे देखा. और मैं कुछ नहीं हूं. अगर नाम के हिसाब से जाना चाहो तो हम लोग उनके नाम के सामने कीड़े भी नहीं हैं. मगर उन्होंने प्यार से आकर मेरे पैर छूए. फिर बाद में मैंने उनके कुछ गाने सुने. तो मुझे ऐसा महसूस हुआ कि इंसान को जज करने से पहले थोड़ा ये देखिए कि वो कहां से आए हैं. हो सकता है कि बड़ी तकलीफ, परेशानी से निकल कर आए हैं. तो सोचा कि पैसा कमाएंगे, शोहरत कमाएंगे. उस वक्त थोड़ी देर के लिए ज़मीर मर गया. या तो ज़मीर के मरने पर या फिर नशे में आप ऐसा गाना बना सकते हैं, ‘चार बोतल वोडका काम मेरा रोज़ का’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *