दुकानों के अवैध आवंटन को लेकर ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

0

अलीगढ़- सरकारी दुकान के आवंटन में भेदभाव और अवैध आवंटन का आरोप लगाते हुए,आज ग्राम पंचायत अलहदादपुर नेवरी से लोगों में को ज्ञापन सौपा और साजिश करके जो दो दुकानों का फर्जी आवंटन हुआ है उसे तत्काल निरस्त करने की अनुरोध किया। साथ ही उत्तर प्रदेश शासन आदेश अनुसार प्रक्रिया लागू करने और पुनः दुकानों का चयन किए जाने का भी अनुरोध किया गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मौजूदा ग्राम प्रधान रुबीना बेगम ने अपने देवर व सगे भांजे के नाम साजिश करके दुकानों का आवंटन किया हुआ है, जो कि नियमों के बिल्कुल विरुद्ध है। दुकानों के आवंटन के दौरान कोई भी मीटिंग नहीं की गई तथा उसी कोई भी मुनादी भी नहीं की गई। ग्राम प्रधान ने दूसरे सगे भाई अनीश पुत्र सलीम के नाम भी साजिश करके दुकान का आवंटन किया गया है जिसका विरोध शुरू हो गया है।

एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेकर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर जफरुद्दीन, मेहंदी हसन, ओ पी सिंह, शमशुद्दीन, अफसाना,जेडी खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *