किशोरावस्था में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं पर दायित्व द्वारा गोष्ठी का आयोजन
अलीगढ़– आगरा रोड़ स्थित चिरंजी लाल इंटर कॉलेज में दायित्व संस्था द्वारा किशोरावस्था एवं युवावस्था में होने वाली स्वास्थ समस्याओ पर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। किशोरावस्था में होने वाले बदलाव से युवाओं में जो स्वास्थ समस्याएं उत्पन्न होती हैं, उस विषय को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया था
संस्था की सचिव कल्पना सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत दायित्व संस्था अलीगढ़ शहर में कार्यक्रमों का लगातार आयोजन करा रही है उसी संख्या में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य आतिथि के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ विभव वार्ष्णेय मौजूद रहे।
सर्वप्रथम मुख्य आतिथि डॉ विभव वार्ष्णेय एव कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मधु वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर एव माल्यापर्ण कर किया। कॉलेजों की छात्राओं ने गोष्ठी में भाग लेकर किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलाव की जानकारी हासिल की।
मुख्य आतिथि डॉ विभव वार्ष्णेय ने कहा कि किशोरावस्था के दौरान शारीरिक और मानसिक बदलावों की वजह से उत्पन्न होने वाले मानसिक विकारों और चिंताओं के बारे में बताया , साथ ही इन मानसिक विकारों एवं चिंताओं को दूर करने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई
कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ मधु वार्ष्णेय ने किशोरावस्था में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं में मुख्य रूप से एनीमिया, मोटापा, माहवारी और मानसिक तनाव पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में कॉलेज की शिक्षिका उमेश कुमारी,शीला देवी,सुमन लता ,अलीगढ़ हेल्पलाइन से राज सक्सेना, ईशा गुप्ता,मोहन ,आयुष चौहान ,लोकेश सिंघल,हिमांशु रावत,सतेंद्र कुमार,आयुष सिंह,गिरीश आदि मौजूद रहें।