Aligarh :14 वर्षीय बच्चे के संपर्क में आते ही उड़ जाता है फोन का डाटा
Aligarh Weird Case: अलीगढ़ के जट्टारी कस्बे में 14 साल के बच्चे अस्तित्व के संपर्क में मोबाइल आने पर डाटा पूरी तरह डिलीट होने का दावा किया जा रहा है. दावे की हकीकत जानने के लिए एबीपी की टीम जट्टारी अस्तित्व के घर पहुंची. एबीपी की पड़ताल में अस्तित्व का डाटा गायब होने का दावा झूठा निकला या सच. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे. दरअसल, किसी शख्स के हाथ में फोन आने से उसका डाटा खुद ब खुद कैसे डिलीट हो सकता है. ये दावा किसी के गले नहीं उतरता. हालांकि, 14 वर्षीय अस्तित्व के परिजनों का दावा है कि अस्तित्व के हाथ में या उसके पास रखने से फोन का डाटा अपने आप गायब हो जाता है. अस्तित्व के परिवार को इस बात का पता तब लगा जब कुछ रोज पहले अचानक ही मोबाइल का डाटा अपने आप डिलीट होने लगा.
अस्तित्व के पिता अपने मोबाइल को लेकर कंपनी के सर्विस सेंटर पर गए. वहां फोन में कोई कमी नहीं बताई गई. अस्तित्व के पिता गौरव ने नए फोन खरीदे और नई फोन आईडी, पासवर्ड बनाया, लेकिन यह समस्या उनके साथ लगातार बनी रही. 22 अगस्त को गौरव की पत्नी तनु अपने बच्चों को लेकर रक्षाबंधन पर अपने पीहर गई तो वहां भी लोगों के मोबाइल में से डाटा उड़ गया. परिजनों को पता चला कि अस्तित्व के संपर्क में आने से मोबाइल का डाटा डिलीट हो रहा है.
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह