अलीगढ़ में अतिक्रमण के खिलाफ पांच दिन चलेगा अभियान
अलीगढ़ : अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम एक बार फिर अभियान छेड़ रहा है। शनिवार से पांच दिवसीय अभियान की शुरूआत होगी। किस दिन, किस मार्ग पर अभियान चलेगा, यह तय कर लिया गया है। फुटपाथ, नालों पर कब्जा जमाए लोगों को अफसरों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है। अभियान के दौरान जुर्माना भी वसूला जाएगा।
यह है अतिक्रमण हटाने की योजना
सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद ने बताया कि 18 सितंबर को तस्वीर महल चौराहे से शमशाद मार्केट, अनूपशहर बाईपास पुल के नीचे तक, 21 सितंबर को सेंटर प्वाइंट चौराहे से रेलवे स्टेशन रोड, 23 सितंबर को लालडिग्गी से सर्किल, अब्दुला कालेज होते हुए किशनुपर तिराहे से लक्ष्मीबाई मार्ग, 25 सितंबर को कुंवर नगर कालोनी, 40 फुटा रोड, 27 व 28 सितंबर को क्वार्सी चौराहे से महेशपुर मोड़ पर अभियान चलाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने बताया कि जल निकासी और यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लोग स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।