Aligarh News: अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे नुमाइश का उद्घाटन, यहां देखें अपडेट

1

Aligarh News: आगामी 19 दिसंबर से 10 जनवरी तक लगने वाली अलीगढ़ नुमाइश का उद्घाटन प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे. उद्घाटन में मुख्य अतिथि को लेकर प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के नाम पर मुहर लग गई है. सांसद, विधायक और विधान परिषद के सदस्य को विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. विगत वर्ष 2021 की नुमाइश का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया था.

आखिरकार अलीगढ़ के राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी यानी नुमाइश के उद्घाटन कर्ता के नाम पर मुहर लग गई है. आगामी 19 दिसंबर को अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा नुमाइश का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के दौरान अलीगढ़ के सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. विगत 2021 में नुमाइश का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने और 2020 में नुमाइश का उद्घाटन प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नितिन रमेश गोकर्ण ने किया था.

इस बार नुमाइश में राजस्थानी कल्चर नाइट, पंजाबी सिंगर काका व आकाशा, हरियाणवी नाइट में रुचिका जहांगीर, हिंदी गायक तुलसी कुमार, अभिजीत भट्टाचार्य, सूफी गायक सलमान अली, यूपी दर्शन नाइट, ब्रज का आल्हा ऊदल, एक शाम शहीदों के नाम, इंडिया दर्शन, भारत के फा डांस व मुशायरे का आयोजन होगा.

इस बार हेलीकॉप्टर से अलीगढ़ की नुमाइश और शहर को आसमान से देखने के लिए धनीपुर हवाई पट्टी पर प्रशिक्षण देने वाले पायोनियर फ्लाइंग क्लब से बातचीत चल रही है, अगर बात ओके हुई तो नुमाइश में पहली बार हेलीकॉप्टर से मुनासिब शुल्क में अलीगढ़ शहर और नुमाइश को देखा जा सकेगा.

19 दिसंबर से लगने वाली अलीगढ़ नुमाइश की तैयारियां जोरों से चल रही है. नुमाइश केंपस की चारदीवारी का निर्माण पूरा होने को है. नुमाइश में लाइटिंग के सजाने की भी शुरुआत हो गई है. नुमाइश में झूले, दुकान आदि के सामान भी आना और लगना शुरू हो गए हैं.

1 thought on “Aligarh News: अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे नुमाइश का उद्घाटन, यहां देखें अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *