पुलिस ने किसान नेताओं को किया नजरबंद, किसान नेता बोले “ये जंग जारी रहेगी” ALIGARH NEWS
अलीगढ़ – सयुंक्त किसान मोर्चा के आदेश पर देशभर किसानों द्वारा तीनों कृषि कानूनों व लखीमपुर खीरी के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बर्खास्त किए जाने के प्रस्तावित प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित होना था लेकिन प्रशाशन द्वारा सभी भाकियू किसान सेना के पदाधिकारियों को घरों पर ही नज़रबन्द बना लिया गया, फिर सबको राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मो. शमी के घर अमीरनिशा दोधपुर पर इकठा कर ज्ञापन लिया गया। एसीएम 2 अंजुम बी द्वारा ज्ञापन देते समय डॉ.अकील अहमद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार किसानों के प्रति अपने तेवर नहीं बदलेगी तो भाकियू किसान सेना व अन्य सभी किसान दल देश प्रदेश में इसी तरह प्रदेश व भारत सरकार का विरोध करते रहेंगे और हक़ की लड़ाई की ये जंग जब तक जारी रहेगी जब तक भारत सरकार किसानों को लखीमपुर में न्याय नही देती और तीनों काले कानून को रद्द कर किसानों के हित का कार्य नहीं करती । लेकिन कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशाशन सतर्क रही। किसान यूनियन के नेताओं को घर पर ही सुबह छह बजे नजरबंद कर दिया गया।फिर सबको राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मो. शमी के घर अमीरनिशा दोधपुर पर इकठा कर ज्ञापन लिया गया। एसीएम 2 अंजुम बी द्वारा ज्ञापन देते समय डॉ.अकील अहमद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार किसानों के प्रति अपने तेवर नहीं बदलेगी तो भाकियू किसान सेना व अन्य सभी किसान दल देश प्रदेश में इसी तरह प्रदेश व भारत सरकार का विरोध करते रहेंगे और हक़ की लड़ाई की ये जंग जब तक जारी रहेगी जब तक भारत सरकार किसानों को लखीमपुर में न्याय नही देती और तीनों काले कानून को रद्द कर किसानों के हित का कार्य नहीं करती ।
ये लोग रहे उपस्थित
ज्ञापन देने वालो में भाकियू किसान सेना के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी मो शमी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अकील अहमद,मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह,जिला सचिव मो. रेहान जिला मंत्री मो. अमान, बुलंदशहर जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. माज़ व अकरम डॉ.चौधरी अफ़रोज़ अली व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।