पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा, चर्चित डॉक्टर आस्था अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा- ALIGARH NEWS

0

अलीगढ़- थाना क्वार्सी क्षेत्र में हुए चर्चित मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आस्था अग्रवाल हत्या कांड का खुलासा कर पुलिस ने कर दिया है, पुलिस द्वारा आरोपी पति सहित दो अन्य  आरोपियों को गिरफ्तार किया है, अभी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपी पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह होने पर 3 लोगों को एक लाख रुपये की सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराने का बात को कबूला है। पुलिस ने तीनो आरोपियों के कब्जे से 54 हजार रुपये की नकदी और कार बरामद की है। तीनों आरोपियों को जेल भेजने के साथ पुलिस अब चौथे फरार आरोपी की तलाश में जुटी गई है।

एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया गत 13 अक्टूबर को क्वारसी पुलिस को सूचना मिली थी, कि रमेश विहार कॉलोनी के एक मकान में महिला का शव लटक रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया। जांच में पता लगा कि पति पत्नी एक दूसरे पर शक करते थे और दोनों के बीच बनती नहीं थी ।थाना पुलिस, सर्विलांस टीम सहित पुलिस की चार टीमों ने गहनता से जांच करने के उपरांत रात्रि में जवा थाना क्षेत्र के कासिमपुर चौराहे से एक कार में सवार अरुण अग्रवाल, उसके गार्ड विकास, पवन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी पति अरुण अग्रवाल ने बताया कि पिछले काफी समय से उसकी और उसकी पत्नी की आपस में बनती नहीं थी और अरुण को पत्नी के चरित्र पर शक भी था, इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने पत्नी को मारने का इरादा कर लिया था। उसने अपनी फैक्ट्री के गार्ड विकास, पवन और अशोक के साथ मिलकर 12 अक्टूबर की रात्रि आस्था अग्रवाल की गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश भी की जिसके लिए उन्होंने घर के अंदर ही वेंटिलेटर पर रस्सी के सहारे उसका शव लटका दिया था, जिससे लोगों को लगे कि वह हत्या नहीं आत्महत्या है। अरुण अग्रवाल ने तीनों लोगों को पत्नी की हत्या करने के एवज में एक लाख रुपये देने का वादा किया था। गिरफ्तार अरुण, विकास और पवन के कब्जे से 54200 रुपये और कार बरामद की गई है, पुलिस ने आरोपी पति सहित तीनों लोगों को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। अब तक फरार अशोक की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई और उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *