जम्मू का 21 साल का गेंदबाज, जिसने IPL के अपने पहले मैच में ही 150kmph स्पीड से गेंद फेंकी
जम्मू-कश्मीर के एक और क्रिकेटर ने आईपीएल में डेब्यू किया है. नाम है उमरान मलिक. 21 साल के उमरान ने अपनी स्पीड से सबको चौंकाया है. उनकी तीन गेंदें 150kmph की रफ्तार से फेंकी गईं. वहीं ज्यादातर गेंदे 140kmph की रफ्तार से फेंकी गईं.
मलिक ने अपने डेब्यू मैच में ही सबको चौंका दिया. 4 ओवर के अपने स्पेल में केकेआर के बल्लेबाजों को खास परेशान किया. उनकी सबसे तेज गेंद 150.03kmph की थी. वह सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले 10 गेंदबाजों में इकलौते भारतीय हैं. केकेआर के साथ मैच में उन्होंने 4 ओवर में 27 रन दिए.
बता दें कि मलिक ने इसी साल जम्मू और कश्मीर के लिए टी-20 में डेब्यू किया था. बंगाल के खिलाफ खेलते हुए लिस्ट ए डेब्यू में उन्हें एक विकेट भी मिला था. वह नेट गेंदबाजों के तौर पर हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं.