नसीब के भरोसे भारत की टीम, खेल में रुकावटों का सिलसिला जारी

0

MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 28: Nitish Kumar Reddy of India celebrates his century during day three of the Men's Fourth Test Match in the series between Australia and India at Melbourne Cricket Ground on December 28, 2024 in Melbourne, Australia. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में एक बार फिर नसीब का खेल और खेल में रुकावटें चर्चा का विषय बन गए हैं। भारतीय टीम, जो इस सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर काफी उम्मीदों के साथ उतरी थी, एक बार फिर नसीब के भरोसे नजर आई। खराब लाइट ,मौसम, अंपायरिंग फैसले और चोटों जैसी कई बाधाओं ने टीम के खेल पर प्रभाव डाला।

भारतीय टीम ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी क्षमता का परिचय दिया, लेकिन खेल के दौरान कई मौके ऐसे आए जब टीम किस्मत के सहारे जीत की उम्मीद में दिखी। खासकर, जब अहम खिलाड़ियों ने फॉर्म में गिरावट दिखाई और कुछ विवादित फैसले टीम के खिलाफ गए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं, और वह ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 474 से 116 रन पीछे है।

भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। वह 105 रन बनाकर नाबाद हैं, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल है। उनका साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं। रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिससे भारत फॉलो-ऑन टालने में सफल रहा। सुंदर ने 162 गेंदों पर 50 रन बनाए।

 

तीसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा, जिससे खेल को समय से पहले समाप्त करना पड़ा। चौथे दिन भारत की कोशिश होगी कि वह शेष एक विकेट के साथ अधिक से अधिक रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब पहुंचे और मैच में अपनी स्थिति मजबूत करे।

इस रोमांचक मुकाबले के तीसरे दिन की मुख्य झलकियां आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं:

रिपोर्ट : प्रशांत कुमार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *