लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल, धरने पर बैठे
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में 4 किसानों सहित 8 लोगों की मौत मामले में सियासत गरम है. मामले में सभी विपक्षी दल लगातार योगी सरकार (Yogi Government) पर हमलावर हैं. वहीं सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सभी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया है. इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गिरफ्तार हो चुकी हैं. वहीं आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को भी लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया है. सीएम भूपेश बघेल को एयरपोर्ट से बाहर आने पर रोक दिया गया, जिसके बाद विरोध में वह सीएम भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट के अंदर ही जमीन पर बैठकर धरना देने लगे.
वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया को एयरपोर्ट परिसर से बाहर कर दिया गया है. दोनों पूर्व सांसद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. एयरपोर्ट परिसर में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पूर्व सांसद पीएल पुनिया को प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही है.