DC vs CSK: धीमी बल्लेबाजी पर धोनी के बचाव में उतरे कोच फ्लेमिंग, कहा- ‘दुबई की पिच पर हर बल्लेबाज कर रहा था संघर्ष’

0

Delhi vs Chennai: आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को कल दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. नौ ओवरों में चार विकेट गंवा चुकी धोनी की टीम दुबई की पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई. अंबाती रायडू 43 गेंदों पर नाबाद 55 रन और धोनी (18 रन) ने 64 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 136 रन तक पहुंचाने में मदद की. हालांकि धोनी अपनी इस पारी में लय में नहीं दिखें. उन्होंने ये 18 रन बनाने के लिए 27 बॉल खेलीं. इसके अलावा वो अपनी पारी में एक भी बाउंड्री स्कोर नहीं कर पाए. चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की इस धीमी पारी का बचाव करते हुए कहा है कि, दुबई की पिच पर रन बनाना बेहद मुश्किल था. धोनी ही नहीं किसी भी बल्लेबाज के लिए यहां रन बनाना आसान नहीं था, इसलिए पारी में उनकी एप्रोच पर सवाल उठाना गलत होगा.

 

मैच के बाद फ्लेमिंग ने कहा, “इस पिच पर केवल धोनी ही ऐसे बल्लेबाज नहीं थे जो रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. दुबई की इस धीमी विकेट पर किसी भी बल्लेबाज के लिए स्ट्रोक खेलना आसान नहीं था. 136 के स्कोर के बावजूद भी हमनें लगभग ये मैच जीत ही लिया था तो आप खुद सोच सकते हैं कि ये कितना मुश्किल विकेट होगा. यहां बड़े शॉट लगाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. पारी एक अंत में दिल्ली को भी रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.”

रिपोर्ट : प्रशांत सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *