खत्म हो चुका था Glenn Maxwell का IPL करियर? कोहली के एक फोन ने दिया जीवनदान

0

नई दिल्ली: ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 50) की शानदार पारी के दम पर रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए IPL 2021 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. RCB के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम ने मैक्सवेल के 30 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की पारी के दम पर 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीता.

राजस्थान की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए. इस जीत के साथ ही RCB 11 मैचों में सात मुकाबले जीत 14 अंक हासिल कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. इस मैच में आरसीबी की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर से टीम के लिए मैच को फिनिश किया और 30 गेंदों में 50 रन बनाए और टीम को आसानी से जीत के रास्ते पर ले गए. ग्लेन मैक्सवेल के आने से RCB की टीम अब बदली हुई नजर आ रही है और वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने आरसीबी में मैक्सवेल को शामिल करने का श्रेय टीम के कप्तान विराट कोहली को दिया है. इस साल आईपीएल में आरसीबी के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा है.

खत्म हो चुका था इस खिलाड़ी का IPL करियर? 

ब्रायन लारा ने स्टार स्पोर्ट्स से एक खास बातचीत में कहा, ‘ग्लेन मैक्सवेल साल 2019 और 2020 में वो बेहद ही खराब फॉर्म में थे. ऐसा लग रहा था कि उनका IPL करियर खत्म हो जाएगा. मैं एक आदमी का नाम लेना चाहता हूं और वो विराट कोहली हैं. क्या आप सोच सकते हैं कि ग्लेन मैक्सवेल के लिए विराट कोहली का कॉल गया कि आओ और RCB की टीम के साथ जुड़ जाओ और मुझे विश्वास है कि सिर्फ उसी से उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ गया होगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *