Aligarh News : 4 साल की बच्ची का शव मिलने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0

DJHÙßæ»Ì °â°âÂè ·¤ÜæçÙçÏ ÙñÍæÙè Ñ âõ â𠧢ÅUÚUÙðÅU ×èçÇUØæ

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में धान के खेत में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ मिला था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. वह पीड़ित परिवार को जानता है. दोनों एक ही जाति के हैं. आरोपी पीड़ित परिवार के घर के पास ही रहता है.

पुलिस के अनुसार आरोपी बच्ची के परिवार से पहले से परिचित है और उसने घटना स्वीकार कर ली है. मामले में एसएसपी ने आरोपी को कठोरतम दंडात्मक कार्यवाही और रासुका के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वहीं बच्ची की हत्या और हत्या के साक्ष्य छिपाने और पॉक्सो एक्ट की धाराओं को सम्मिलित किया गया. मृतका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ कराया गया. बता दें इस केस में पुलिस सहित क्राइम ब्रांच व अन्य टीमों ने गांव के ही करीब 200 लोगों से पूछताछ की थी.

एसएसपी के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा घटना का खुलासा कर अभियुक्त अर्जुन पुत्र फूल सिंह (जाटव) को गिरफ्तार किया है. गोंडा इलाके के गांव नगला बिरखू में 26 सितंबर को समय करीब शाम 6.30 बजे गांव में 4 बर्षीय बच्ची गयाब हो जाने के सम्बन्ध में गोंडा थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था. 27 सितंबर को करीब 11.30 बजे बच्ची का शव गांव के निकट धान के खेत में पानी के गड्डे में मिला.

जांच में पता चला कि आखिरी बार बच्ची के साथ उसी गांव के एक युवक अर्जुन पुत्र फूल सिंह (जाटव) को देखा गया था, जो मृतका के परिवार से पूर्व परिचित है तथा घर से कुछ ही दूरी पर रहता है और उसी बिरादरी/जाति का है. इनका आपस में उसका उठना बैठना रहा है. पुलिस ने आगे जांच की तो पता चला कि वह घटना के बाद से ही गांव से फरार है और खैर, पलवल व हरियाणा के शहरों में छुपता छुपाता भाग रहा है. दो टीमें उसकी खोजबीन में लगाई गईं, आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गई और अर्जुन को पकड़ लिया गया.

पुलिस के अनुसार अर्जुन ने जुर्म स्वीकार करते हुए अपराध बोध प्रकट किया है. मामले में आगे पूछताछ की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

रिपोर्ट : प्रशांत सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *