AMU के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में 4 अक्टूबर से ‘संरचनाओं की भूकंपीय सुरक्षा’ पर होगा एफडीपी

0

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के तत्वाधान में एआईसीटीई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (एटीएएल) अकादमी द्वारा प्रायोजित ‘संरचनाओं की भूकंपीय सुरक्षा’ विषय पर 4 अक्टूबर 2021 से  एक सप्ताह के आनलाइन फैकल्टी डेवेलपमेंट कार्यक्रम (एफडीपी) का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर अब्दुल बाकी (अध्यक्ष, सिविल इंजीनियरिंग विभाग) ने कहा कि आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की, एनआईडीएम, एनआईटीटीटीआर और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रख्यात वक्ता एफडीपी में व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में संशोधित कोडल प्रावधान और संरचनाओं की माडलिंग और विश्लेषण पर होने वाले प्रभाव पर उपयोगी चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों के शिक्षक, शोध छात्र और शासन, उद्योग, नौकरशाही और तकनीकी क्षेत्र के प्रतिभागी किच में भाग लेने की लिए ीजजचेरूध्ध्ंजंसंबंकमउलण्ंपबजम.पदकपंण्वतहध्ण् पर पंजीकरण कर सकते हैं।
प्रोफेसर मोहम्मद आरिफ और प्रोफेसर रेहान ए खान एफडीपी के संयोजक हैं जबकि प्रोफेसर रिजवान अहमद खान समन्वयक और डा ज़ैद और डा मोइन सह समन्वयक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *