अलीगढ़ में जेके सीमेंट फैक्टरी के पास करंट लगाने से सगे भाइयों की मौत
अलीगढ़ : शहर के हमदर्दनगर जमालपुर निवासी आरिफ व अकील पुत्रगण शब्बीर जेके सीमेंट फैक्टरी के ट्रकों में ग्रीसिंग करने के लिए रोजाना की तरह अपनी बाइक से पहुंचे थे। फैक्टरी के समीप केनरा बैंक के पास दोनों खड़े थे, तभी सीमेंट फैक्टरी के एक ट्रक की टक्कर से एचटी लाइन का तार टूटकर आरिफ और अकील के ऊपर गिरा। इससे दोनों की मौत हो गई। परिवार वालों के अनुसार मृतक चार भाइयों में दूसरे और तीसरे नंबर पर थे। आरिफ के दो लड़के हैं, जबकि अकील के दो माह का एक लड़का है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रोकर बुरा हाल था।
सगे भाइयों की मौत से आक्रोशित थी आसपास के गांवों की भीड़
जेके सीमेंट फैक्टरी के पास फैक्टरी के ट्रक की टक्कर से एचटी लाइन का तार टूटने और करंट से सगे भाइयों की मौत की खबर आग की तरह आसपास के गांवों में फैली थी। इस पर बड़ी संख्या में इलाकाई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। फैक्टरी के ट्रकों के सड़क पर दोनाें ओर खड़े होने से पहले से परेशान ग्रामीणों के गुस्से में इस घटना ने आग में घी काम किया।
हादसे की सूचना पर एसओ जवां जितेंद्र सिंह, कासिमपुर चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार पहुंच गए और मृतकों के परिवार को खबर दी तो वह रोते-बिलखते हुए पहुंच गए। इसी बीच आसपास गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच चुके थे। तभी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष तरुण प्रताप सिंह चौहान पहुंच गए। बाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक जमीरउल्ला भी पहुंच गए। नेताओं के पहुंचते ही लोगों ने सीमेंट फैक्टरी के मुख्य गेट पर शव रखकर कासिमुपर-अलीगढ़ मार्ग जाम कर दिया। यह सूचना आला अधिकारियों तक पहुंची तो सीओ नरेंद्री शैली, सीओ तृतीय श्वेताभ पांडे, एसडीएम कोल केवी सिंह, एसडीएम खैर मौके पर पहुंच गए। नेताओं ने दोनों युवकों की मौत पर 25-25 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार के दो सदस्यों को सीमेंट फैक्टरी में नौकरी दिए जाने की मांग शुरू कर दी।
अधिकारियों ने सीमेंट फैक्टरी के यूनिट हेड संयोग दुबे से बात कर नेताओं व परिवार की वार्ता कराई। फैक्टरी के यूनिट हेड ने 5-5 लाख रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को फैक्टरी में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों का कहना था कि सीमेंट फैक्टरी के पास ट्रकों के पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे सड़क के दोनों ओर ट्रक खड़े हो रहे हैं। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। सड़क भी ध्वस्त हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे हैं। उनकी मांग थी कि ट्रकों को खड़ा करने के लिए फैक्टरी प्रबंधन इंतजाम करे। सीमेंट फैक्टरी के यूनिट हेड संयोग दुबे ने बताया कि पार्किंग के लिए जमीन खरीदी जा चुकी है। जल्द ही वहां पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर ट्रकों को खड़ा कराया जाएगा।