यूपी में एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, 1300 एकड़ में फैली, हार्वर्ड-ऑक्सफोर्ड भी फेल

0

उत्‍तर प्रदेश में कई विश्‍वविद्यालय हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी यूपी में ही है. इस यूनिवर्सिटी का इतिहास वर्षों पुराना है. एक बार यहां एडमिशन हो गया तो छात्रों के प्‍लेसमेंट की चिंता रहती है

130 Banaras Hindu University Royalty-Free Images, Stock Photos & Pictures | Shutterstock

 

अमेरिका की ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी छोटी

BHU America Foundation

यूपी की सबसे बड़ी यून‍िवर्सिटी के आगे अमेरिका की ऑक्‍सफोर्ड यून‍िवर्सिटी भी छोटी पड़ जाती है. इस विश्वविद्यालय के अंग्रेजी और हिंदी में दो अलग-अलग नाम भी हैं.

IRMA - Welcome | Indian Institute of Technology (BHU)

उत्‍तर प्रदेश के सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी का नाम BHU यानी बनारस हिन्‍दू यूनिवर्सिटी. इसे काशी हिन्‍दू विश्वविद्यालय भी कहा जाता है.

कब स्‍थापना हुई

NEW INITIATIVE: BHU LAUNCHES EXCELLENCE EXPOSURE PROGRAM FOR ITS FACULTY MEMBERS

बनारस हिन्‍दू यून‍िवर्सिटी की स्‍थापना साल 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी. यहां की इमारतें इंडो गोथिक वास्तुकला का बेहतरीन नमूना पेश करती हैं.

कितना एरिया में फैला

BHU LAUNCHES RAJA JWALA PRASAD POST-DOCTORAL FELLOWSHIP

बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय करीब 1300 एकड़ यानी 5.3 किलोमीटर में फैला है. हर साल यहां से लगभग 30 हजार से ज्‍यादा बच्‍चे पास होकर निकलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *