अलीगढ़ रोडवेज को मिलेंगी नई 15 बसें, यात्रियों को मिलेगी राहत
यूपी रोडवेज के अलीगढ़ परिक्षेत्र को जल्द ही 15 नई बसें मिलेंगी। 100 बसों की मांग की गई थी, पर 15 बसें ही मिल पाईं हैं। इन बसों से यात्रियों को कुछ राहत तो मिलेगी।
अलीगढ़ परिक्षेत्र में सात डिपो आते हैं। स्थानीय अधिकारियों ने इस परिक्षेत्र की मांग को देखते हुए 100 बसों की जरूरत को लेकर प्रदेश मुख्यालय को मांग पत्र भेजा था। इस पर अब 15 बसें मिलने जा रही हैं। ये बसें जल्द ही आ जाएंगी। इससे उन रूटों के यात्रियों को राहत मिलेगी, जहां लंबे समय से बसों की कमी चली आ रही है। अलीगढ़ परिक्षेत्र में 15 रूट ऐसे हैं, जहां बसों की कमी चल रही है। जहां या तो बसें बंद हो गई हैं अथवा वहां यात्रियों की संख्या के हिसाब से काफी कम बसें संचालित हो रही हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से 100 बसों की मांग की गई थी। 15 बसें मिल रहीं हैं।