मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा आज अलीगढ़ आएंगे
अलीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोधा में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर अलीगढ़ नोड का शिलान्यास करने आएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सोमवार को दोपहर 12 बजे लोधा पहुंचेंगे। सीएम और डिप्टी सीएम कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह यहां से ही सीधे लखनऊ रवाना हो जाएंगे। अगर दोनों ने रात्रि प्रवास की इच्छा जाहिर की तो उनके ठहरने का इंतजाम सर्किट हाउस में किया गया है।
लोधा में कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य मंच बन कर तैयार है, जिसमें मंगलवार को सजावट और अन्य फिटिंग होगी। भाजपा सांसद विधायकों और पदाधिकारियों के लिए पीएम के मंच के दोनों ओर दो और मंच बन रहे हैं। इनका काम सोमवार तक पूरा होगा। शनिवार और रविवार की बारिश के बाद हुए जलभराव को राख, मिट्टी और बालू डाल कर दुरुस्त किया गया है। कुछ स्थानों पर गड्ढों को खोद कर पानी निकलने की व्यवस्था की गई है। मुख्य पंडाल का ढांचा खड़ा गया है। ऊपर की छत लग चुकी है। यहां लगभग पांच हजार कुर्सियां बिछा कर लोगों के आने जाने की व्यवस्था को परखा गया। सुबह लगभग 11 बजे एसपीजी की टीम ने हेलिकॉप्टर के साथ लैंडिंग और टेक ऑफ का रिहर्सल किया। यहां एटीएस और बीडीएस की टीमें लगातार जांच कर रही हैं।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सुबह लोधा पहुंच कर सभी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की ड्यूटी लगा कर कार्यक्रम स्थल को बेहतर करने का निर्देश दिया है। यहां पर पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जिला पंचायत राज विभाग, एटूजेड, बिजली विभाग, सूचना विभाग, पशुपालन विभाग, यूपीडा, उच्च शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी वर्ल्ड बैंक शाखा, निकाय विभाग, वीवीआईपी प्रोटोकाल विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह