अलीगढ़ की आयरन बेटी कुमारी सृष्टि का स्टेडियम में हुआ भव्य सम्मान 

0

अलीगढ़- ब्लॉक धनीपुर के गांव खेड़ा बुजुर्ग निवासी कुमारी सृष्टि शर्मा द्वारा विगत 6 से 8 अप्रैल 2022 को आगरा में आयोजित प्रदेशीय कुश्ती प्रतियोगिता के सब जूनियर में 65 किलो वर्ग भार में सिल्वर मेडल जीतने के उपलक्ष में आज रामनवमी के दिन अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के अध्यक्ष इंजीनियर सुमित सर्राफ ने कुमारी सृष्टि शर्मा को नकद धनराशि सहित, शॉल, स्मृति चिन्ह, कैप और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया । इस सम्मान समारोह में प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह ने 1100 रुपए नकद धनराशि देकर सृष्टि शर्मा का उत्साहवर्धन करते हुए घोषणा की कि नेशनल में सृष्टि शर्मा मेडल लाएगी तो उन्हें ₹11000 नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित करेंगे, तथा सरकार से सरकारी योजनाओं का लाभ अलग से दिलाएंगे । कार्यक्रम में मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी ने जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव भगत सिंह बाबा को 5100 रुपये का चेक भेंट करते हुए पदक विजेता पहलवान सृष्टि शर्मा के बाबा राम प्रकाश शर्मा, पिता अशोक कुमार शर्मा, चाचा कुलदीप शर्मा को पटके पहनाकर एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने पदक विजेता पहलवान बेटी को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अब वह अलीगढ़ की बेटी नहीं अपितु प्रदेश की बेटी हो गई है , इस सम्मान से सृष्टि की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है , अब अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर निशाना साधते हुए कड़े अभ्यास करते हुए देश के लिए पदक जीतकर तिरंगे का सम्मान दुनिया में बढ़ाएं यही मेरी कामना है । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् डॉ रक्षपाल सिंह द्वारा किया गया, संचालन मजहर उल कमर ने किया इस अवसर पर चिराग शर्मा, विपिन शर्मा, शिवदत्त शर्मा, डिगंबर सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

“सम्मान में बाबा के बोल नातिन के लिए ।

धनीपुर ब्लॉक के गांव खेड़ा बुजुर्ग की रहने वाली सृष्टि शर्मा 11वीं की छात्रा है तथा इनके बाबा राम प्रकाश शर्मा अपनी नातिन को ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना संजोए हुए गाजियाबाद में रहकर नातिन सृष्टि शर्मा को कुश्ती का अभ्यास कराते हैं नव दुर्गे पर नातिन के पदक जीतने पर बाबा राम प्रकाश शर्मा बहुत उत्साहित हैं । वो भगवान पर भरोसा जताते हुए कहते हैं कि मेरी नातिन सृष्टि शर्मा एक दिन देश के लिए पदक जीतकर देश के तिरंगे की शान दुनिया मे बढ़ाएगी ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *