SP सांसद के विवादित बोल, कहा- ‘देर से होगी शादी, बढ़ेगी आवारगी’
नई दिल्ली: लड़कियों की शादी की उम्र (Girls Marriage Age) बढ़ाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से उनमें आवारगी बढ़ेगी.
‘14 साल की उम्र में शादी हो जाना ठीक’
अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) ने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र (Girls Marriage Age) बढ़ाने के बजाय अगर उसे घटाकर 15 कर दिया जाता तो बेहतर होता. बर्क ने कहा कि लड़कियां वैसे 14 साल की उम्र में ही बड़ी हो जाती हैं. इसलिए उनकी समय से शादी हो जाना ही सही है.
‘हिंदुस्तान में शादी की उम्र बढ़ाना ठीक नहीं’
बर्क ने कहा, ‘शादी की उम्र (Girls Marriage Age को लेकर पाबंदी क्यों लगाई जा रही है. शादी के लिए 18 साल की उम्र काफी है. सही बात ये है कि लड़कियां 14 साल की उम्र में बड़ी हो जाती हैं. 18 साल की होने के बाद गरीब लड़कियों की शादी मुश्किल से हो पाती है. जिसके चलते उनमें से कई लड़कियां जिंदगी भर कुंवारी बैठी रह जाती हैं. हिंदुस्तान में ज्यादा उम्र में शादी होना ठीक नहीं है.’
विवादों से रहा है पुराना नाता
बताते चलें कि शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Burke) यूपी के संभल इलाके से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं. वे अक्सर विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं. संसद में वंदे मातरम के गायन का वे खुला विरोध जताते रहे हैं. बर्क का कहना कि इस्लाम में अल्लाह के सिवाय किसी ओर का महिमागान करने की इजाजत नहीं है. संसद में पारित हुए 3 तलाक कानून का भी उन्होंने जमकर विरोध किया था. बर्क ने कहा था कि मजहबी मामलों में सरकार को टांग नहीं अड़ानी चाहिए.