Aligarh News : डीएस कॉलेज में फर्जी तरीके से प्रवेश कराने के मामले में तीन युवक हिरासत में
डीएस कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में फर्जी तरीके से प्रवेश कराने का मामला उजागर हुआ। तीन युवकों ने प्रवेश कराने के नाम पर चार छात्राओं से 4300-4300 रुपये वसूले थे। इन युवकों को थाना गांधीपार्क पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
मंगलवार को डीएस कॉलेज पहुंचीं छात्राओं को पता चला कि उनका प्रवेश नहीं हुआ। इधर-उधर इन तीन युवकों के बारे में पूछताछ की। इन छात्राओं ने डीएस कॉलेज की फर्जी फीस रसीद दिखाई। फिर, प्रवेश के नाम पर धोखाधड़ी होने की बात पता चली। पीड़िता करिश्मा, पिंकी, काजल, तनु ने धोखाधड़ी की शिकायत अनुशासन अधिकारी डॉ. मुकेश भारद्वाज से की। उन्होंने इस संबंध में प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उनके निर्देश पर अनुशासन अधिकारी ने कॉलेज में पुलिस बुला ली। पुलिस अपने साथ आरोपियों को थाने ले आई। थाना गांधीपार्क के प्रभारी बंशीधर पांडेय ने बताया कि तीन युवकों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने इन रुपये को किस खाते में जमा की है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।