UP Police Constable Recruitment 2021: यूपी में निकलने वाली हैं 25,000 पुलिस भर्तियां, जानें क्या होगी योग्यता
UP Police Constable Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में जल्द ही यूपी पुलिस की भर्तियां (UP Police Constable Recruitment 2021) शुरू होने वाली हैं. जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही प्रदेश में 25,000 हजार पदों पर भर्तियां होगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) जल्द ही इन 25,000 पदों पर भर्तियां निकालेगा. कुछ हफ्ते पहले डीजीपी मुख्यालय ने इन पदों पर भर्ती का अधियाचन बोर्ड को भेजा था. ऐसे में अब ये उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक ये भर्तियां शुरू हो जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले लोगों को कम से कम 12वीं पास होना होगा. साथ ही 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लोगों को सरकारी मांनदंडों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
पिछली भर्तियों की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Exam) और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया गया था. इस बार भी लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता (physical fitness) के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा.