गुरुग्राम में नमाज वाली जगह पर हुई गोवर्धन पूजा, कपिल मिश्रा बोले- ये है आजादी की असली लड़ाई
- गुरुग्राम (Gurugram) में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज का विरोध तेज हो गया है. शुक्रवार 5 नवंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-12 में उसी जगह गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया, जहां जुमे की नमाज होती थी. इसके चलते जुमे की नमाज नहीं हो पाई. हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित की गई गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) भी शामिल हुए. इस सबके बीच सियासी बयानबाजी ने जोर पकड़ा हुआ है.
- मैं कहना चाहता हूं कि लोगों को अपने धार्मिक स्थलों पर पूजा करनी चाहिए. इस देश में वक्फ बोर्ड के पास सबसे ज्यादा जमीन है. वहां नमाज अदा करने की व्यवस्था करें. ये मामला सिर्फ गुड़गांव का नहीं है. इससे सभी परेशान हैं. इसे (गोवर्धन पूजा) करने से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी कि हमें अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी. सड़कें घेरकर लोगों को स्कूलों, अस्पतालों और ऑफिस जाने से रोकना कोई विकल्प नहीं है.
कपिल मिश्रा ने खुले में नमाज पढ़ने का विरोध करने वाले लोगों को भी बधाई दी. उनका कहना था-
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह