आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली, वीडियो में इन यादगार पलों के बारे में की बात
विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से पहले ही घोषणा कर दी थी कि कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन होगा। इसके अलावा विराट कह चुके हैं कि वह आईपीएल में जब तक खेलेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए ही खेलेंगे।
एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही विराट की कप्तानी में आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। आरसीबी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट ने कप्तानी और आरसीबी के साथ सबसे यादगार पलों के बारे में बात की है।आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपने वीडियो पैगाम में कहा कि मेरे लिए ये एक जज़बाती लमहा है। मैंने काफी लंबे वक्त से आरसीबी की कप्तानी संभाल ली। मैंने आरसीबी के लिए खिताब जीतने की भरपूर कोशिश की, लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं हो सका। आरसीबी ने जो मौके मुझे दिए, उसके के लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं। मुझे आरसीबी से कोई शिकायत नहीं है।
आरसीबी के कप्तान विराट ने इस वीडियो में कहा, यह मेरे लिेए इमोशनल समय है, क्योंकि मैंने लंबे समय तक फ्रेंचाइजी टीम का कप्तानी की, मैंने टीम को खिताब जिताने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो न सका, लेकिन जिंदगी ऐसी ही है मुझे कोई शिकायत नहीं है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जो मुझे मौके दिए उसके लिए धन्यवाद देता हूं, मैं इस बात को लेकर काफी खुश हूं मैं टीम को वह सब दे सका जो मेरे बस में था।
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह