जनता खा रही दोहरी मार, फिर से बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, जानिए अब कितनी हुई कीमत

0

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने मंगलवार को कई शहरों में सीएनजी और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। सीएनजी और पीएनजी के दामों में 2 रुपए से अधिक का इजाफा किया गया है। अक्टूबर के महीने में दूसरी बार दाम बढ़े हैं। राजधानी दिल्ली में आज से CNG के दाम 49 रुपए 76 पैसे प्रति किलो हो गए हैं, जबकि कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में 66 रुपए 54 पैसे प्रति किलो के हिसाब से CNG मिलेगी।

IGL hikes CNG, PNG prices; small rise in subsidised LPG - The Financial  Express

अन्य शहरों में CNG की नई कीमत
अजमेर, पाली और राजसामंद: 65.02 रुपये प्रति किलो
कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर: 66.54 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 56.02 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम: 58.20 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी: 58.90 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल: 57.10 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली: 63.28 रुपये प्रति किलो

IGL hikes CNG, PNG price in Delhi, Noida, Greater Noida and Ghaziabad |  Check revised rate | Business News – India TV

 

 

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहले ही लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है। डीजल में भी महंगाई की मार लगातार उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ रही है। मुंबई समेत कई शहरों में तो डीजल भी 100 रुपये के पार कर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *