लखनऊ – प्रदेश सरकार अब हर जिले में अभ्युदय कोचिंग सेंटर खोले की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
अब इन छोटे जिलों के युवा भी इन प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके अफसर इंजीनियर बन सकेंगे ।
– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को हर जिले में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं ।
– सरकार की योजना छोटे जिलों के प्रतिभावान युवाओं को उनके आसपास की परीक्षा की तैयारी के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की है ।
– अब तक जेईई के लिए ऑफलाइन माध्यम से 5000 से अधिक और ऑनलाइन माध्यम से 10000 छात्रों को तैयार किया जा रहा है।
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह