महीने के पहले दिन ही बढ़े सिलेंडर के दाम, जानें अब कितने में मिलेगा?
लखनऊ: एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम महीने के पहले दिन ही बढ़ गए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में कामर्शियल सिलेंडर 36 रुपये महंगा हो गया है. हालांकि, इस महीने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं.
इस महीने 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1793 रुपये से बढ़कर 1829 रुपये का हो गया है. जबकि 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 922.50 रुपये का ही मिलेगा. इसके दाम में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वहीं, 5 किलो के घरेलू सिलेंडर का दाम में भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है
रेट रिवीजन के बाद नई दरें
14.2 किलो: 922.50
5 किलो: 339.00
19 किलो: 1829.0
दिल्ली में 43 रुपये बढ़ी कीमत
दिल्ली में भी 19 किलो वाले कामर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 1693 रुपये से बढ़कर 1736.50 रुपये हो गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 43 रुपये बढ़ाए गए हैं.