Kanpur: कानपुर में मृतक व्यापारी मनीष गुप्ता के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, सपा करेगी 20 लाख की मदद

0

गोरखपुर : गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बुधरात देर रात कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई आला अधिकारी मनीष के घर पहुंचे और परिजनों से आज सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करवाने की बात कही। इसके बाद गुरुवार सुबह 6:45 बजे परिजनों ने मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार कर दिया।

पत्नी बोलीं- मांग पूरी न होने तक नहीं खाएंगी खाना
उधर पत्नी मिनाक्षी का कहना है कि जो हमारी मांग है कि सीबीआई की जांच हो. केस कानपुर ट्रांसफर हो. मेरी पारिवारिक जरूरत पूरी हो. हमारा करने वाला जा चुका है. हमनेकुछ पॉइंट बनाए हैं जिस पर बात मुख्यमंत्री से बात करेंगे. जब मुझे पति की मौत की सूचना मिली तो मुझे पता हो गया था पुलिस के द्वारा हत्या की गई है. मिनाक्षी ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक वह अन्न का एक दाना भी ग्रहण नहीं करेंगी.
मंत्री बृजेश पाठक ने कही ये बात
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया है. इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. चाहे वह पुलिसवाले हों या फिर उच्च पदों पर बैठे अधिकारी. इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे. सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. उनकी जो भी मांगें होंगी उसे सुना जाएगा. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट : प्रशांत सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *