चेन्नई के सामने फिर हारी बैंगलोर टीम,शानदार जीत के साथ टॉप पर CSK
RCB vs CSK Highlights, IPL 2021: चेन्नई के सामने फिर निकला बैंगलोर का दम, शानदार जीत के साथ टॉप पर CSK
RCB vs CSK Live Score in hindi: इस हार के बावजूद Royal Challengers Bangalore पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का दमदार प्रदर्शन जारी है. सीजन के 35वें मैच में धोनी के धुरंधरों ने शारजाह में हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल (70) और विराट कोहली (53) की शतकीय साझेदारी के बावजूद सिर्फ 156 रन बनाए, जिसे 17.1 ओवरों में ही चेन्नई ने हासिल कर लिया. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (38) और अंबाती रायुडू (32) ने अच्छी पारियां खेलीं. CSK की जीत के स्टार ड्वेन ब्रावो रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट झटके और RCB को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. इस जीत के साथ ही CSK शीर्ष पर पहुंच गई है.
ighlights, IPL 2021: चेन्नई के सामने फिर निकला बैंगलोर का दम, शानदार जीत के साथ टॉप पर CSK
RCB vs CSK Live Score in hindi: इस हार के बावजूद Royal Challengers Bangalore पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का दमदार प्रदर्शन जारी है. सीजन के 35वें मैच में धोनी के धुरंधरों ने शारजाह में हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल (70) और विराट कोहली (53) की शतकीय साझेदारी के बावजूद सिर्फ 156 रन बनाए, जिसे 17.1 ओवरों में ही चेन्नई ने हासिल कर लिया. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (38) और अंबाती रायुडू (32) ने अच्छी पारियां खेलीं. CSK की जीत के स्टार ड्वेन ब्रावो रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट झटके और RCB को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. इस जीत के साथ ही CSK शीर्ष पर पहुंच गई है.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
इंडियन प्रीमियर लीग, 2021 – Match 35 Match
156/6 (20.0 Overs)
157/4 (18.1 Overs)
चेन्नई सुपर किंग्स
Man of the Match: ड्वेन ब्रावो
LIVE Cricket Score & Updates
-
CSK की शानदार जीत
CSK की शानदार फॉर्म का सिलसिला UAE में भी जारी है और टीम ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. 18वें ओवर की पहली ही गेंद को रैना ने हवा में खेला, लेकिन ये फील्डर की पहुंच से दूर रहा और एक रन लेकर CSK ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही CSK पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं लगातार 3 हार के बाद भी RCB तीसरे स्थान पर है, लेकिन नेट रन रेट और भी बिगड़ गया है.
CSK- 157/4; रैना- 11, धोनी- 17
-
24 SEP 2021 11:05 PM (IST)
हसारंगा पर रैना का हमला
हसारंगा का स्पैल RCB के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और आखिरी ओवर में भी उन पर रन बरस पड़े. सुरेश रैना ने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और फिर एक छक्का जमाकर मैच में RCB की बची-खुची उम्मीदों को भी खत्म कर दिया. अब 3 ओवरों में सिर्फ 12 रनों की जरूरत है और 6 विकेट बाकी हैं.
17 ओवर पूरे, CSK- 145/4; रैना- 15, धोनी- 2
-
-
24 SEP 2021 11:00 PM (IST)
चौथा विकेट गिरा, रायुडू आउट
CSK ने गंवाया चौथा विकेट, अंबाती रायुडू आउट. हर्षल पटेल ने रायुडू से अपना हिसाब बराबर कर लिया है. लगातार दो चौकों के बाद चौथी गेंद शॉर्ट रखी, जिसे रायुडू ने पुल किया, लेकिन लेकिन मिडविकेट पर फील्डर के हाथों में सीधा कैच चला गया. पटेल का दूसरा विकेट.
रायुडू- 32 (22 गेंद, 3×4, 1×6); CSK- 133/4
-
24 SEP 2021 10:58 PM (IST)
रायुडू के लगातार दो चौके
CSK एक आसान जीत की ओर बढ़ रही है. हर्षल पटेल के नए ओवर की पहली दो गेंदों पर ही रायुडू ने लगातार दो चौके जमा दिए. पहली गेंद को रायुडू ने थर्ड मैन की राह दिखाई, जहां चहल ने मिसफील्ड किया और 4 रन मिल गए. अगली ही गेंद फुल टॉस थी और रायुडू ने इस जोर से बल्ला चलाया. गेंद बैकवर्ड पॉइंट और थर्ड मैन के बीच से 4 रनों के लिए चली गई.
-
-
RCB vs CSK Highlights, IPL 2021: चेन्नई के सामने फिर निकला बैंगलोर का दम, शानदार जीत के साथ टॉप पर CSK
RCB vs CSK Live Score in hindi: इस हार के बावजूद Royal Challengers Bangalore पॉइंट्स टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर बनी हुई है.
IPL 2021 RCB vs CSK Live Score: बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, जबकि चेन्नई पहले स्थान पर पहुंच गई है.आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का दमदार प्रदर्शन जारी है. सीजन के 35वें मैच में धोनी के धुरंधरों ने शारजाह में हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने देवदत्त पडिक्कल (70) और विराट कोहली (53) की शतकीय साझेदारी के बावजूद सिर्फ 156 रन बनाए, जिसे 17.1 ओवरों में ही चेन्नई ने हासिल कर लिया. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (38) और अंबाती रायुडू (32) ने अच्छी पारियां खेलीं. CSK की जीत के स्टार ड्वेन ब्रावो रहे, जिन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट झटके और RCB को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने दिया. इस जीत के साथ ही CSK शीर्ष पर पहुंच गई है.
24 Sep, 2021 19:30 (IST)चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकटों से हरायाशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
इंडियन प्रीमियर लीग, 2021 – Match 35 Match
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर156/6 (20.0 Overs)
VS157/4 (18.1 Overs)
चेन्नई सुपर किंग्स
Man of the Match: ड्वेन ब्रावो
LIVE Cricket Score & Updates
-
24 SEP 2021 11:15 PM (IST)
CSK की शानदार जीत
CSK की शानदार फॉर्म का सिलसिला UAE में भी जारी है और टीम ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. 18वें ओवर की पहली ही गेंद को रैना ने हवा में खेला, लेकिन ये फील्डर की पहुंच से दूर रहा और एक रन लेकर CSK ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही CSK पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं लगातार 3 हार के बाद भी RCB तीसरे स्थान पर है, लेकिन नेट रन रेट और भी बिगड़ गया है.
CSK- 157/4; रैना- 11, धोनी- 17
-
24 SEP 2021 11:05 PM (IST)
हसारंगा पर रैना का हमला
हसारंगा का स्पैल RCB के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा और आखिरी ओवर में भी उन पर रन बरस पड़े. सुरेश रैना ने ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एक चौका और फिर एक छक्का जमाकर मैच में RCB की बची-खुची उम्मीदों को भी खत्म कर दिया. अब 3 ओवरों में सिर्फ 12 रनों की जरूरत है और 6 विकेट बाकी हैं.
17 ओवर पूरे, CSK- 145/4; रैना- 15, धोनी- 2
-
-
24 SEP 2021 11:00 PM (IST)
चौथा विकेट गिरा, रायुडू आउट
CSK ने गंवाया चौथा विकेट, अंबाती रायुडू आउट. हर्षल पटेल ने रायुडू से अपना हिसाब बराबर कर लिया है. लगातार दो चौकों के बाद चौथी गेंद शॉर्ट रखी, जिसे रायुडू ने पुल किया, लेकिन लेकिन मिडविकेट पर फील्डर के हाथों में सीधा कैच चला गया. पटेल का दूसरा विकेट.
रायुडू- 32 (22 गेंद, 3×4, 1×6); CSK- 133/4
-
24 SEP 2021 10:58 PM (IST)
रायुडू के लगातार दो चौके
CSK एक आसान जीत की ओर बढ़ रही है. हर्षल पटेल के नए ओवर की पहली दो गेंदों पर ही रायुडू ने लगातार दो चौके जमा दिए. पहली गेंद को रायुडू ने थर्ड मैन की राह दिखाई, जहां चहल ने मिसफील्ड किया और 4 रन मिल गए. अगली ही गेंद फुल टॉस थी और रायुडू ने इस जोर से बल्ला चलाया. गेंद बैकवर्ड पॉइंट और थर्ड मैन के बीच से 4 रनों के लिए चली गई.
-
-
24 SEP 2021 10:52 PM (IST)
रैना का अच्छा शॉट, 4 रन
क्रीज पर आए सुरेश रैना को एक अच्छी पारी की जरूरत है और उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए युजवेंद्र चहल पर चौका हासिल कर लिया है. चहल ने स्पिन से छकाने की कोशिश में रैना से काफी दूर लंबी गेंद रखी, लेकिन रैना ने पैर बाहर निकालते हुए गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलकर चौका हासिल कर लिया.
15 ओवर पूरे, CSK- 125/3; रैना- 5, रायुडू- 24
-
24 SEP 2021 10:48 PM (IST)
तीसरा विकेट गिरा, मोईन आउट
CSK ने गंवाया तीसरा विकेट, मोईन अली आउट. हर्षल पटेल ने एक खतरनाक साझेदारी को तोड़ दिया है. गेंदबाजी के लिए लौटे हर्षल ने मोईन को राउंड द विकेट गेंदबाजी की और आखिरी गेंद पर कलाईयों को घुमाते हुए धीमी गेंद रखी, जिसे मोईन ने मिडविकेट की ओर फ्लिक करना चाहा, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में ऊंची उठ गई और मिड ऑन पर विराट कोहली ने कैच ले लिया.
मोईन- 23 (18 गेंद, 2×6); CSK- 118/3
-
24 SEP 2021 10:42 PM (IST)
मोईन का जबरदस्त छक्का
तीन ओवर में 3 छक्के और एक बार फिर मोईन के बल्ले ने अपनी धार दिखाई है. हसारंगा के ओवर की पहली ही गेंद को मोईन ने स्लॉग स्वीप करते हुए 6 रनों के लिए भेज दिया. इस छक्के के साथ ही रन रेट भी अब CSK की पकड़ में आ गया है, जो 7 से नीचे है.
13 ओवर पूरे, CSK- 112/2; मोईन- 21, रायुडू- 19
-
24 SEP 2021 10:39 PM (IST)
रायुडू का जबरदस्त छक्का
मोईन के बाद रायुडू ने भी एक बेहतरीन छक्का जमा दिया है. मैक्सवेल के ओवर की आखिरी गेंद को रायुडू ने डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर स्टैंड्स में बैठे दर्शकों के पास भेज दिया. जबरदस्त छक्का. इसके साथ ही चेन्नई के 100 रन भी पूरे हो गए.
12 ओवर पूरे, CSK- 100/2; मोईन- 11, रायुडू- 17
-
24 SEP 2021 10:32 PM (IST)
मोईन का बेहतरीन छक्का
चहल की गुगलियों से परेशान हो रहे मोईन ने इसका हिसाब एक बेहतरीन शॉट से दिया है. चहल ने टर्न की तलाश में लंबी गेंद रखी, लेकिन ये मोईन के बल्ले की रेंज में थी और उन्होंने इस पर इनसाइड-आउट शॉट खेलते हुए सीधे कवर्स के ऊपर से 6 रन हासिल कर लिए. बेहतरीन शॉट.
11 ओवर पूरे, CSK- 90/2; मोईन- 9, रायुडू- 9
-
24 SEP 2021 10:27 PM (IST)
दूसरा विकेट गिरा, डुप्लेसी आउट
CSK ने गंवाया दूसरा विकेट, फाफ डुप्लेसी आउट. लगातार दो ओवरों में दो विकेट गिर गए हैं. इस बार गेंदबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल को लगाया गया और पहली ही गेंद को डुप्लेसी ने स्वीप किया, लेकिन गेंद में उछाल ज्यादा था और सिर्फ एक हाथ से डुप्लेसी ये स्वीप खेल सके जिसके कारण शॉट में नियंत्रण नहीं रहा और शॉर्ट फाइन लेग पर नवदीप सैनी ने कैच लपक लिया.
डुप्लेसी- 31 (26 गेंद, 2×4, 2×6); CSK- 71/2
-
24 SEP 2021 10:21 PM (IST)
पहला विकेट गिरा, गायकवाड़ आउट
CSK ने गंवाया पहला विकेट, ऋतुराज गायकवाड़ आउट. चहल ने चेन्नई को पहला झटका दिया है और विराट कोहली ने एक हैरतअंगेज कैच लपक लिया है. चहल के ओवर की पहली गेंद पर गायकवाड़ ने रिवर्स स्वीप खेलकर चौका बटोरा, तो अगली गेंद पर चहल ने लेंथ में बदलाव किया और गेंद को थोड़ा पीछे रखा. गायकवाड़ ने ड्राइव की कोशिश की, लेकिन पिच तक नहीं पहुंच पाए और बाहरी किनारा लेकर बैकवर्ड पॉइंट की ओर कैच उछला, जहां कोहली ने आगे की ओर जबरदस्त डाइव लगाकर कैच लपक लिया.
गायकवाड़- 38 (26 गेंद, 4×4, 1×6); CSK- 71/1
-
24 SEP 2021 10:17 PM (IST)
चहल का अच्छा ओवर
पावरप्ले के धमाके के बाद RCB को कुछ राहत मिली है और चहल के पहले ओवर में रनों पर लगाम लगी. लेग ब्रेक और गुगली पर चहल ने गायकवाड़ को काफी परेशान किया और आखिरी गेंद पर लगभग रन आउट का चांस बन गया था, लेकिन डुप्लेसी पहुंच चुके थे. अच्छा ओवर.
7 ओवर पूरे, CSK- 62/0; गायकवाड़- 30, डुप्लेसी- 30
-
24 SEP 2021 10:10 PM (IST)
पावरप्ले में CSK ने बरसाए रन
CSK ने भी पावरप्ले में तूफानी शुरुआत की है और टीम ने बिना विकेट खोए 59 रन बना लिए. सैनी का ओवर CSK के लिए अच्छा साबित हुआ और इससे 16 रन आए. डुप्लेसी ने आखिरी गेंद पर भी कवर्स पर चौका जमाकर सैनी की खूब धुनाई कर डाली. RCB ने अपने पावरप्ले में 55 रन बनाए थे.
6 ओवर पूरे, CSK- 59/0; गायकवाड़- 28, डुप्लेसी- 29
-
24 SEP 2021 10:08 PM (IST)
सैनी पर डुप्लेसी का हमला
सैनी की टीम में वापसी फिलहाल अच्छी साबित नहीं हुई है और डुप्लेसी लगातार उन्हें निशाना बना रहे हैं. एक छक्का जमाने के बाद डुप्लेसी ने इस ओवर से चौका भी बटोर लिया. सैनी ने शॉर्ट गेंद रखी, लेकिन ये काफी धीमी थी और डुप्लेसी ने इसे पुल करते हुए चौका हासिल कर लिया. इसके साथ 50 रन भी पूरे हुए.
-
24 SEP 2021 10:05 PM (IST)
डुप्लेसी का जबरदस्त छक्का
CSK की भी शानदार शुरुआत हुई है. डुप्लेसी और ऋतुराज जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आए नवदीप सैनी की पहली ही गेंद पर डुप्लेसी ने ऊंचा छक्का जमा दिया. सैनी ने लंबी गेंद डालने की गलती की और डुप्लेसी ने खुद के लिए जगह बनाते हुए इसे लॉन्ग ऑन के पार भेज दिया.
-
24 SEP 2021 09:59 PM (IST)
ऋतुराज ने हसारंगा की कर डाली धुनाई
चौथे ओवर में ही स्पिनर वानिन्दु हसारंगा को उतारा गया, लेकिन ये दांव अच्छा नहीं रहा. शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने ओवर की शुरुआत पहली ही गेंद पर स्वीप शॉट खेलकर चौका बटोरा. फिर ओवर का अंत आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन के बाहर छक्का जड़कर किया. बेहतरीन शॉट.
4 ओवर पूरे, CSK- 35/0; गायकवाड़- 22, डुप्लेसी- 12
-
24 SEP 2021 09:48 PM (IST)
दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 18 रन
चेन्नई ने दूसरे ओवर में 10 रन बटोरे हैं. दो ओवर के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 18 रन है. इस ओवर की दूसरी गेंद पर डु प्लेसी ने छक्का भी जड़ा था.
-
24 SEP 2021 09:44 PM (IST)
डु प्लेसी का स्कूप
डु प्लेसी ने अपने अंदाज में स्कूप शॉट खेल छह रन बटोरे हैं. उन्होंने दूसरा ओवर लेकर आए नवदीप सैनी की दूसरी गेंद पर स्कूप शॉट खेला और फाइन लेग पर छक्का लिया.
-
24 SEP 2021 09:42 PM (IST)
पहले ओवर में 8 रन
चेन्नई ने पहले ओवर में आठ रन बटोरे हैं. गायकवाड़ ने एक चौके की मदद से छह रन बना लिए हैं जबकि डु प्लेसी ने दो रन बनाए हैं. आरसीबी के लिए पहला ओवर सिराज ने फेंका था.
-
24 SEP 2021 09:40 PM (IST)
गायकवाड़ ने जमाया चौका
गायकवाड़ ने सिराज के पहले ओवर की चौथी गेंद पर शानदार चौका मारा. सिराज ने गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर पटकी जिस पर गायकवाड़ ने शानदार चौका मारा. यह चेन्नई की पारी का पहला चौका था.
-
24 SEP 2021 09:37 PM (IST)
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू
चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. उसकी फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी मैदान पर है और सामने हैं आरसीबी के मोहम्मद सिराज.
-
24 SEP 2021 09:26 PM (IST)
छठां विकेट गिरा, हर्षल पटेल आउट
RCB ने गंवाया छठां विकेट, हर्षल पटेल आउट. आखिरी ओवर में ब्रावो ने सिर्फ 2 रन देकर 2 विकेट झटक लिए और RCB के बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. आखिरी गेंद को हर्षल पटेल ने हवा में उठाया, लेकिन गेंद सिर्फ कवर्स के फील्डर सुरेश रैना के हाथों तक ही जा सकी. ब्रावो का तीसरा विकेट और RCB की पारी सिर्फ 156 पर खत्म हुई.
पटेल- 3 (5 गेंद); RCB- 156/6
-
24 SEP 2021 09:20 PM (IST)
पांचवां विकेट गिरा, मैक्सवेल आउट
RCB ने गंवाया पांचवां विकेट, ग्लेन मैक्सवेल आउट. आखिरी ओवर में ब्रावो ने RCB की जान सोख ली है और रनों के लिए तरसा दिया है, जिसका नतीजा मैक्सवेल के विकेट के रूप में मिला है. मैक्सवेल ने ब्रावो की गेंद को डीप मिडविकेट की ओर उठाया, लेकिन सफलता नहीं मिली और बाउंड्री पर लपके गए.
मैक्सवेल- 11 (9 गेंद, 1×6); RCB- 154/5
-
24 SEP 2021 09:16 PM (IST)
चौथा विकेट गिरा, डेविड आउट
RCB ने गंवाया चौथा विकेट, टिम डेविड आउट. सिंगापुर के धाकड़ बल्लेबाज का IPL डेब्यू अच्छा नहीं रहा और सस्ते में ही वह लौट गए. दीपक चाहर ने शुरुआती ओवरों की धुनाई के बाद आखिर सफलता हासिल की है. गुड लेंथ गेंद को डेविड कवर्स के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हुए और आसान कैच सुरेश रैना के हाथों में चला गया.
डेविड- 1 (3 गेंद); RCB- 150/4
-
24 SEP 2021 09:13 PM (IST)
मैक्सवेल का जबरदस्त छक्का
क्रीज पर मैक्सवेल और टिम डेविड हैं और दोनों पावर हिटर काफी रन बटोर सकते हैं. हालांकि, ये इतना आसान नहीं होने वाला, लेकिन कोशिश जारी है और इसका परिणाम ब्रावो के ओवर की आखिरी गेंद पर मिला, जिसे मैक्सवेल ने पूरी ताकत के साथ डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेज दिया.
18 ओवर पूरे, RCB- 150/3; मैक्सवेल- 9, डेविड- 1
-
24 SEP 2021 09:07 PM (IST)
तीसरा विकेट गिरा, पडिक्कल आउट
RCB ने गंवाया तीसरा विकेट, देवदत्त पडिक्कल आउट. शार्दुल ने एक बार फिर कमाल कर दिया है और लगातार दो झटके बैंगलोर को दे दिए हैं. डिविलियर्स का विकेट गिरने के बाद अगली ही गेंद शॉर्ट रखी. पडिक्कल पहले ही इस पर रैंप शॉट खेलने की पोजिशन में आ गए, लेकिन इसमें बिल्कुल भी उछाल नहीं था और सिर्फ शॉर्ट थर्डमैन तक ही गेंद को भेज सके, जहां आसानी से कैच ले लिया गया.
पडिक्कल- 70 (50 गेंद, 5×4, 3×6); RCB- 140/3
-
24 SEP 2021 09:06 PM (IST)
दूसरा विकेट गिरा, डिविलियर्स आउट
RCB ने गंवाया दूसरा विकेट, एबी डिविलियर्स आउट. शार्दुल ठाकुर ने छक्के का बदला ले लिया है. ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर लंबी थी, जिसे डिविलियर्स ने कवर्स के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेजना चाहा, लेकिन गेंद सिर्फ ऊंची उठ सकी और कवर्स पर सुरेश रैना ने कैच लपक लिया.
डिविलियर्स- 12 (11 गेंद, 1×6); RCB- 140/2
-
24 SEP 2021 09:04 PM (IST)
डिविलियर्स का छक्का
RCB को आखिरी कुछ गेंदों में डिविलियर्स के धमाके की जरूरत है और दिग्गज बल्लेबाज ने पारी में पहली बार बाउंड्री पार कराई है. शार्दुल की गेंद को डिविलियर्स ने डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर स्टैंड्स पर 6 रनों के लिए भेज दिया.
-
24 SEP 2021 08:59 PM (IST)
पडिक्कल का एक और छ्क्का
पडिक्कल रनों की रफ्तार को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और लगातार दो ओवरों की खामोशी के बाद RCB के लिए पहली बाउंड्री बटोरी है. पडिक्कल ने हेजलवुड के ओवर की चौथी गेंद पर अपना फ्रंट फुट हटाया और लंबी गेंद को सीधे गेंदबाज के सिर के ऊपर से 6 रनों के लिए भेज दिया. पडिक्कल का तीसरा छक्का. RCB के लिए अच्छा ओवर, जिससे आए 13 रन.
16 ओवर पूरे, RCB- 131/1; डिविलियर्स- 6, पडिक्कल- 67
-
24 SEP 2021 08:55 PM (IST)
5 ओवरों में RCB की रफ्तार थमी
10वें ओवर के बाद RCB की रफ्तार में काफी गिरावट आई है. टीम ने पिछले 5 ओवरों में सिर्फ 28 रन बनाए हैं और 1 विकेट गंवाया है. क्रीज पर पडिक्कल जमे हुए हैं और उनका साथ देने के लिए एबी डिविलियर्स को भेजा गया है. टीम की जिस तरह की शुरुआत हुई है, उसे आखिरी 5 ओवरों में भुनाना बेहद जरूरी है.
15 ओवर पूरे, RCB- 118/1; डिविलियर्स- 4, पडिक्कल- 57
-
24 SEP 2021 08:46 PM (IST)
पहला विकेट गिरा, कोहली आउट
RCB ने गंवाया पहला विकेट, विराट कोहली आउट. आखिर ड्वेन ब्रावो ने RCB को पहला झटका दे ही दिया. कोहली को उनके पसंदीदा शॉट पर ब्रावो ने आउट कर दिया. ब्रावो ने गेंद की रफ्तार में बदलाव करते हुए एक बार फिर लंबी गेंद रखी, जिस पर कोहली डीप मिडविकेट की ओर फ्लिक खेलने से खुद को रोक नहीं पाए, लेकिन इस बार बाउंड्री पर फील्डर तैनात था और वह लपके गए.
कोहली- 53 (41 गेंद, 6×4, 1×6); RCB- 111/1
-
24 SEP 2021 08:42 PM (IST)
कोहली का भी दमदार अर्धशतक
RCB के कप्तान विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 13वें ओवर में जडेजा की पहली ही गेंद को फाइन लेग पर खेलकर चौके के लिए भेज दिया और 36 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस फिफ्टी में कोहली ने 6 चौके और 1 छक्का जमाया है.
13 ओवर पूरे, RCB- 111/0; कोहली- 53, पडिक्कल- 55
-
24 SEP 2021 08:38 PM (IST)
पडिक्कल का तेजतर्रार अर्धशतक
देवदत्त पडिक्कल ने एक और धमाकेदार अर्धशतक पूरा कर लिया. 12वें ओवर में चाहर की पहली ही गेंद काफी छोटी थी और ऑफ स्टंप के बाहर भी थी, जिसे स्क्वायर कट करने में पडिक्कल को कोई परेशानी नहीं हुई और चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया. पडिक्कल ने सिर्फ 35 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही RCB के 100 रन भी पूरे हो गए हैं.
12 ओवर पूरे, RCB- 104/0; कोहली- 47, पडिक्कल- 54
-
24 SEP 2021 08:36 PM (IST)
जडेजा का किफायती ओवर
CSK को काफी देर बाद एक किफायती ओवर मिला है. जडेजा ने अपने तीसरे ओवर में कोहली और पडिक्कल को कोई छूट नहीं दी. पडिक्कल के खिलाफ जडेजा ने खास तौर पर तेज रफ्तार रखी, जिससे उन्हें शॉट खेलने के लिए पोजिशन में आने का मौका नहीं मिला.
11 ओवर पूरे, RCB- 96/0; कोहली- 45, पडिक्कल- 48
-
24 SEP 2021 08:31 PM (IST)
पडिक्कल का एक और चौका
कुछ देर तक शांत रहने के बाद पडिक्कल बाउंड्री हासिल करने लगे हैं. जडेजा पर छ्क्का जड़ने के बाद अगले ही ओवर में पडिक्कल ने शार्दुल पर स्क्वायर कट जमाकर चौका बटोर लिया. ये उनका चौथा चौका है.
10 ओवर पूरे, RCB- 90/0; कोहली- 44, पडिक्कल- 43
-
24 SEP 2021 08:28 PM (IST)
पडिक्कल का जडेजा पर छक्का
जडेजा गेंदबाजी के लिए लौटे हैं और पडिक्कल ने उन्हें लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए भेज दिया है. बाएं हाथ के पडिक्कल के लिए राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद रखी और पडिक्कल ने क्रीज से बाहर निकलकर इसे लपेट दिया, जो सीधे 6 रनों के लिए गिरा. पडिक्कल का दूसरा छक्का.
9 ओवर पूरे, RCB- 82/0; कोहली- 42, पडिक्कल- 38
-
24 SEP 2021 08:24 PM (IST)
कोहली का ब्रावो पर चौका
ब्रावो के ओवर में पहला चौका RCB को मिल गया है और ये कोहली के बल्ले से आया है, जो डीप मिडविकेट एरिया में अपने फ्लिक से पूरे करियर में कई बाउंड्रियां बटोर चुके हैं. ब्रावो ने लंबी गेंद रखी, जिसे कोहली ने मजबूत कलाईयों की मदद से फ्लिक करते हुए चौका हासिल किया.
8 ओवर पूरे, RCB- 70/0; कोहली- 40, पडिक्कल- 28
-
24 SEP 2021 08:21 PM (IST)
ब्रावो अटैक पर, RCB के लिए चेतावनी
धोनी ने अपने सबसे घातक हथियार ड्वेन ब्रावो को गेंदबाजी पर लगाया है, जो साझेदारियां तोड़ने के लिए मशहूर हैं और पिछले कई सालों से इस फ्रेंचाइजी के लिए ये काम करते आ रहे हैं. RCB को ब्रावो के सामने काफी सतर्क रहना होगा, क्योंकि वह गेंदों की रफ्तार में बदलाव कर बल्लेबाजों को छकाते हैं.
-
24 SEP 2021 08:17 PM (IST)
पडिक्कल का जडेजा पर चौका
पावरप्ले के बाद पहले ओवर में स्पिन अटैक लगाया गया है और गेंदबाजी के लिए आए रवींद्र जडेजा. पडिक्कल ने ओवर की दूसरी ही गेंद को जडेजा के सिर के ऊपर से खेलकर स्ट्रेट बाउंड्री पर चौका बटोर लिया. हालांकि, इसके बाद जडेजा ने अच्छी वापसी की और कोई बाउंड्री नहीं दी.
7 ओवर पूरे, RCB- 61/0; कोहली- 34, पडिक्कल- 26
-
24 SEP 2021 08:15 PM (IST)
पावरप्ले में RCB का तूफान
RCB ने पावरप्ले में जबरदस्त शुरुआत की है और सबसे खास बात ये है कि टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया है. पहले 6 ओवरों में ही कोहली और पडिक्कल ने 55 रन ठोक दिए, जिसने CSK को बैकफुट पर डाल दिया है. हालांकि, शारजाह के मैदान पर रनों की बरसात होने की उम्मीद हमेशा ही रहती है और वही हो रहा है.
6 ओवर पूरे, RCB- 55/0; कोहली- 33, पडिक्कल- 21
-
24 SEP 2021 08:12 PM (IST)
हेजलवुड पर कोहली का चौका
जॉश हेजलवुड के खिलाफ काफी देर से बड़ा शॉट जमाने की कोशिश कर रहे कोहली को आखिर सफलता मिल गई है. लगातार शॉर्ट ऑफ लेंथ और गुड लेंथ पर गेंदबाजी कर मुश्किलें पैदा कर रहे हेजलवुड ने फिर वही किया, लेकिन इस बार कोहली लेग स्टंप की ओर हटे और उसे पुल करते हुए मिड विकेट पर चौके के लिए भेज दिया. इसके साथ ही RCB के 50 रन भी पूरे हो गए.
-
24 SEP 2021 08:06 PM (IST)
कोहली ने जड़ा झन्नाटेदार छक्का
विराट कोहली ने शारजाह स्टेडियम की छत पार करवा दी है. शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद को कोहली ने डीप मिडविकेट बाउंड्री, स्टैंड्स और छत के बाहर 6 रनों के लिए भेज दिया है. शार्दुल की गेंद लंबी थी और कोहली ने एक कदम पीछे क्रीज में जाकर अपने लिए जगह बनाते हुए इसे सीधे हवा में उठा दिया. कोहली ने शॉट जमाने के बाद कुछ सेकेंड तक गेंद को देखा भी नहीं. बेहतरीन शॉट.
5 ओवर पूरे, RCB- 46/0; कोहली- 27, पडिक्कल- 19
-
24 SEP 2021 08:02 PM (IST)
पडिक्कल का जबरदस्त छक्का
पडिक्कल का एक बेहतरीन शॉट और पारी का पहला छक्का. जॉश हेजलवुड का पहला ओवर काफी अच्छा रहा, लेकिन दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर पडिक्कल ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए स्ट्रेट बाउंड्री के पार छक्का ठोक दिया. सीधे बल्ले से खेला गया खूबसूरत शॉट.
4 ओवर पूरे, RCB- 36/0; कोहली- 19, पडिक्कल- 17
-
24 SEP 2021 08:00 PM (IST)
कोहली भी पीछे नहीं
RCB के दोनों ओपनरों ने दीपक चाहर के दो ओवरों को निशाना बनाया है. चाहर के दूसरे ओवर में पडिक्कल के बाद कोहली ने भी चौका जड़ा. पांचवीं गेंद पर चाहर ने ‘नक्कल बॉल’ से कोहली को छकाना चाहा, लेकिन RCB के कप्तान इसे भांप गए और क्रीज से बाहर निकलते हुए उसे डीप मिडविकेट की ओर हवा में खेलकर चौका बटोरा. इस ओवर से आए 10 रन.
3 ओवर पूरे, RCB- 28/0; कोहली- 18, पडिक्कल- 10
-
24 SEP 2021 07:58 PM (IST)
पडिक्कल का एक और चौका
चाहर के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है और उन पर बाउंड्री बरस रही हैं. दूसरे ओवर में भी पडिक्कल ने एक चौका हासिल कर लिया. चाहर की तीसरी गेंद शॉर्ट ऑफ लेंथ थी और पडिक्कल ने इस पर करारा कट लगाकर कवर्स पर चौका हासिल कर लिया.
-
24 SEP 2021 07:50 PM (IST)
पडिक्कल का चौका, पहला ओवर RCB के नाम
कोहली के बाद पडिक्कल ने भी चौके के साथ अपना खाता खोला है. चाहर के ओवर की आखिरी गेंद लंबी थी और ऑफ स्टंप के काफी बाहर थी, जिस पर पडिक्कल ने करारा कवर ड्राइव जमाकर चौका बटोर लिया. पहले ही ओवर से ये तीसरा चौका आया.
RCB- 13/0; कोहली- 9, पडिक्कल- 4
-
24 SEP 2021 07:50 PM (IST)
लगातार 2 चौकों से कोहली की शुरुआत
विराट कोहली ने मैच की शुरुआत लगातार दो चौकों के साथ की है. चाहर की पहली ही गेंद लेग स्टंप पर थी, जिसे कोहली ने फ्लिक किया और विकेट के पीछे 4 रन मिल गए. अगली गेंद फिर से लेग स्टंप पर थी, लेकिन लेंथ थोड़ी छोटी थी. कोहली ने इस बार भी फ्लिक किया और गेंद हवा में उठकर डीप स्क्वायर लेग पर 4 रनों के लिए चली गई.
-
24 SEP 2021 07:48 PM (IST)
RCB की पारी शुरू
RCB की पारी की शुरुआत हो गई है. कप्तान विराट कोहली स्ट्राइक पर हैं और उनके साथ देवदत्त पडिक्कल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. चेन्नई के लिए दीपक चाहर गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
-
24 SEP 2021 07:44 PM (IST)
RCB के लिए टिम डेविड का डेब्यू
RCB के लिए आज एक नए खिलाड़ी को मौका मिला है, जो IPL में अपना डेब्यू करने जा रहा है. यूएई में सीजन का दूसरा हिस्सा शुरू होने से पहले ही रिप्लेसमेंट के तौर पर RCB ने सिंगापुर के बल्लेबाज टिम डेविड को शामिल किया था. डेविड टी20 में ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. खास तौर पर, बीच के ओवरों में वह स्पिनरों का भी अच्छे से सामना करते हैं, जो RCB की कमजोरी को दूर कर सकता है. डेविड दुनिया की अलग-अलग लीगों में अपना दम दिखा चुके हैं. कौन हैं डेविड और कैसा है उनका प्रदर्शन, पढ़िए इस रिपोर्ट में.
-
24 SEP 2021 07:36 PM (IST)
RCB vs CSK: आज की प्लेइंग इलेवन
CSK ने अपनी मैच जिताऊ प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि RCB के लिए काइल जैमीसन और सचिन बेबी को बाहर किया गया है. उनकी जगह टिम डेविड और नवदीप सैनी आए हैं.
RCB: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड, वानिंदु हसारंगा, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल
CSK: एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जॉश हेजलवुड.
-
24 SEP 2021 07:32 PM (IST)
CSK ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने शारजाह में टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. धोनी ने कहा है कि इस मैदान पर ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी मुश्किल होगी, इसलिए उन्होंने ये फैसला किया है.
RCB के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे, लेकिन वह ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे. RCB ने दो बदलाव किए हैं. सिंगापुर के धाकड़ बल्लेबाज टिम डेविड डेब्यू कर रहे हैं, जबकि नवदीप सैनी की वापसी हुई है.