Surya Grahan 2024 Time: 2 अक्टूबर को कंकणाकृति सूर्य ग्रहण विदेश में

0

आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या दिन बुधवार 02 अक्टूबर 2024 भारतीय समय के अनुसार रात्रि 09:13 मिनट से देर रात्रि 03:17 तक विदेशों में कंकणाकृति सूर्य ग्रहण पड़ेगा इसमें खग्रास सूर्य ग्रहण का समय रात्रि 01:24 से रात्रि 02:06मिनट तक रहेगा जो विदेशों में खगोल वैज्ञानिकों के अध्ययन का विषय बन सकता है इस ग्रहण को पोलिनेशिया, हवाई ,पश्चिमी मैक्सिको, गालापगोश दीप, दक्षिण अमेरिका, अंटार्कटिका ,दक्षिण जॉर्जिया, आदि देशों से देखा जा सकेगा यह भारतवर्ष में किसी भी स्थान से कहीं भी दिखाई नहीं देगा अतः इसके किसी भी प्रकार के सूतक पाठक दोष मान्य नहीं होंगे इससे किसी भी गर्भवती महिला को या पुरुष बच्चे को डरने की कोई आवश्यकता या जरूरत नहीं है टीवी मोबाइल और यूट्यूब पर लोगों को डराने का जो लोग प्रयास कर रहे हैं आप कृपया उनके बहकावे में ना आए भारतवर्ष में इससे कोई समस्या दिक्कत नहीं होगी

श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्न भण्डार वाले प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा-9756402981,7500048250

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *