‘बुलडोज़र चलाने के लिए दिमाग चाहिए’ अखिलेश यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ का करारा जवाब

0

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बुलडोजर वाले मुद्दे पर करारा जवाब दिया है. सपा नेता ने कहा था कि 2027 में सरकार बदली तो गोरखपुर में बुलडोजर चलाएंगे.

 

UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में बुलडोजर इन दिनों चर्चा का विषय है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने गोरखपुर में कहा था कि साल 2027 में सरकार बदलेगी तो बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ होगा. अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर करारा जवाब दिया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि बुलडोजर जैसी क्षमता जिसके अंदर हो वही बुलडोजर चला सकता है. बुलडोज़र चलाने के लिए दिल दिमाग चाहिए.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पूरे प्रदेश के बुलडोजरों का रुख गोरखपुर की तरफ होगा.  मंगलवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर गोरखपुर के पार्टी संगठन के कामकाज की समीक्षा कर रहे अखिलेश ने कहा था कि पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में निर्दोष लोगों को सताया जा रहा है. किसान परेशान हैं. नौजवानों का भविष्य अंधकारमय है.

अखिलेश ने उठाए थे ये सवाल
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि लोकसभा  में जिन बूथों पर सपा की हार हुई है, वहां कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम करें. उस बूथ पर जिस समाज के ज्यादा लोग रहते हैं, वहां सपा के प्रमुख पदाधिकारियों व नेताओं को लेकर जाएं.

अखिलेश ने कहा था कि राज्य की जनता समाजवादी सरकार के समय हुए विकास से परिचित है. जबसे भाजपा की सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश हर स्तर पर पिछड़ता चला गया है. जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है. अखिलेश ने कहा था कि भाजपा की राजनीति को निष्प्रभावी बनाने में पीडीए एक सशक्त भरोसा साबित हुआ है. संविधान और आरक्षण के मुद्दे को और धार देना है. सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना का होना आवश्यक है. समाजवादी पार्टी इन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *