Kharmas 2024: खरमास में करेंगे ये काम, तो आपके परिवार पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा
खरमास14 मार्च 2024 से 13 अप्रैल 2024 तक लग रहा है खरमास, बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य, नहीं गूंजेगी शहनाई नहीं होगा कोई भी शुभ कार्य 2024 के विवाह हेतु शुभ मुहूर्त कौन से हैं इन सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी दे रहे हैं श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरू रत्न भंडार वाले प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित हृदय रंजन शर्मा
🌻धनु एवं मीन राशि में सूर्य देव के प्रवेश करने से खरमास लगता है। इस वर्ष 14 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर 12:36 से खरमास लग रहा है, जो एक माह तक रहेगा। इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे। इस दौरान विवाह भी नहीं होगा। खरमास के समय आप को भगवान सूर्य और श्री हरि विष्णु की आराधना करनी चाहिए
♦️खरमास लगने का समय
🍁इस वर्ष मार्च में खरमास 14 मार्च 2024 को लगेगा। इस दिन दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे। 14 मार्च 2024 से 13 अप्रैल 2024 की रात्रि 09:05 तक खरमास रहेगा
♦️खरमास समाप्ति का समय
🌷इस वर्ष खरमास, संवत् 2080 फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी दिन गुरुवार 14 मार्च 2024 से संवत् 2081 चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी 13 अप्रैल 2024 की रात्रि 09:05 तक है, जो एक माह के लिए रहेगा। 13 अप्रैल2024 से विवाह, मुंडन, हवन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे
♦️वर्ष 2024 में विवाह के मुहूर्त
🔷अप्रैल: चौथे माह में विवाह के लिए 7शुभ मुहूर्त है।,18,20,21,22,23,25,,26
🔶07मई:2024 से 02जून 2024 गुरु अस्त होने के कारण कोई शुभ विवाह मुहूर्त नहीं होगा मई और जून में कोई शुभ विवाह मुहूर्त नहीं है इस वर्ष 2024मे
🔷 जुलाई -जौलाई माह में विवाह के लिए 07 शुभ मुहूर्त रहेगे जिनमें 09,11,12,13,14,15,17 जौलाई प्रमुख है
🔶नवंबर: साल के 11वें माह में विवाह के केवल 06 मुहूर्त हैं। जिनमें 17,18,23,25,27,28 नबम्बर प्रमुख है
🔷दिसंबर: साल 2024 के आखिरी माह में विवाह के 8 मुहूर्त हैं। 2,3,4, 6,7, 10,11,14 दिसम्बर प्रमुख है
♦️खरमास में क्या न करें
🌸जब भी हम कोई मांगलिक कार्य करते हैं तो उसके फलित होने के लिए गुरु का प्रबल होना जरूरी है। धनु एवं मीन बृहस्पति ग्रह की राशियां हैं। खरमास के समय सूर्य इन दोनों राशियों में होते हैं, इसलिए शुभ कार्य नहीं होते। खरमास में गृह प्रवेश, गृह निर्माण, नए बिजनेस का प्रारंभ, शादी, सगाई, वधू प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए
♦️इस बार खरमास में नवरात्रि
🏵इस बार नवरात्रि का प्रारंभ खरमास में हो रहा है। चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। खरमास मीन की संक्रांति 13 अप्रैल 2024 की रात्रि 09:05 तक रहेगी इसी बीच में चैत्र नवरात्रि पूजा पाठ कलश स्थापना सुबह से ही प्रारंभ हो जाएंगे इस दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ होगी। चैत्र नवमी (रामनवमी) 17 अप्रैल बुधवार को होगी
🌻प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडितहृदय रंजन शर्मा अध्यक्ष श्री गुरु ज्योतिष शोध संस्थान गुरु रत्नभंडार पुरानी कोतवाली सर्राफा बाजार अलीगढ़ यूपी व्हाट्सएप नंबर-9756402981,7500048250