वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत से शुरुआत
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया, 2019 फाइनल में मिली हार का लिया बदला
क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज से हो गई आज पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया पिछला वर्ल्ड कप के फाइनल मिली हार का न्यूजीलैंड की टीम ने बखूबी बदला लिया l
पहले बैटिंग करनी हो उतरी इंग्लैंडकी टीम ने 50 ओवर में 282 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहला विकेट 10 रन के स्कोर गवां दिया l न्यूजीलैंड ने पारी को आगे बढ़ाते हुए
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रचिन रवींद्र ने कमाल कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 273 रन की साझेदारी की। कॉन्वे ने 121 गेंद पर नाबाद 152 रन बनाए। रचिन ने 96 गेंद पर 123 रन बनाए। कॉन्वे ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, रचिन ने 11 चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने इंग्लैंड के गेंदबाज बेबस नजर आए। इंग्लैंड के लिए सिर्फ सैम करन ने एक विकेट लिया। रचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के लिए जो रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। कप्तान जोस बटलर ने 43 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन का योगदान दिया। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन बनाए।