Indian Army jobs : सेना में 10वीं पास के लिए नौकरियां, इतनी मिलेगी सैलरी
नई दिल्ली. Indian Army jobs : रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत 2 आर्मी हेडक्वॉर्टर्स सिग्नल रेजिमेंट मेरठ कैंट ने ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुक, बार्बर, इक्विपमेंट बूट रिपेयर, वाशरमैन और टेलर के रिक्त पद भरे जाने हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2021 है. इसके लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र, कमांडिंग ऑफिसर, 2 आर्मी हेडक्वॉर्टर्स सिग्नल रेजिमेंट, रुड़की रोड़, मेरठ कैंट-250001 के पते पर भेजना है.
वैकेंसी का विवरण
कुक- 03 पद
बार्बर- 01 पद
ईबीआर- 02 पद
वाशरमैन- 03 पद
टेलर- 01 पद
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
कुक- 10वीं पास होने के साथ कुकिंग की नॉलेज होनी चाहिए साथ ही ट्रेड में प्रोफिसिएंसी जरूरी है.
बार्बर- 10वीं पास होने के साथ ट्रेड में प्रोफिसिएंसी होनी चाहिए.
ईबीआर- 10वीं पास होने के साथ कैनवास, टेक्सटाइल और लेदर रिपेयर व रिप्लेसमेंट इक्विपमेंट व बूट ले जाने में सक्षम होना चाहिए.
वाशरमैन- 10वीं पास होना चाहिए.
टेलर- 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही ट्रेड में प्रोफिसिएंसी
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष
कितनी मिलेगी सैलरी
कुक- पे लेवल-02, (19900 – 63200/-)
बार्बर- पे लेवल-01, ( 18000-56900/-)
ईबीआर- पे लेवल-01, ( 18000-56900/-)
वाशरमैन- पे लेवल-01, ( 18000-56900/-)
टेलर- पे लेवल-01, ( 18000-56900/-)
कैसे होगा चयन
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल के जरिए होगा. इसका आयोजन मेरठ में किया जाएगा. लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी. गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे.