लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी युवक कांग्रेस, बोले सक्रिय रहेगा योगदान
अलीगढ़- अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी सियासी जमीन को तलाश रही कांग्रेस अभी से मैदान में उतर चुकी है। इसी के चलते जिला युवक कांग्रेस के तत्वाधान में आज युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रूपेश पाठक ने रामघाट रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपनी नवनियुक्त कार्यकारिणी की सूचना दी.
मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह, महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा, एवं पूर्व अध्यक्ष गिरवर शर्मा ने पदाधिकारियों को मनोनियन पत्र देकर स्वागत किया.युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रूपेश पाठक ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है जिसमें युवक कांग्रेस का सक्रिय योगदान रहेगा. जिले भर के युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.उन्होंने बताया कि इस बार देहात क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान देते हुए ऐसे युवाओं को कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया है जो राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में प्रमुख स्थान रखते हैं इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी जल्द ही मजबूत कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. जिसका डाटा भारतीय युवक कांग्रेस में जमा किया जाएगा.
कार्यक्रम में अमित उपाध्याय रिंकू जिला उपाध्यक्ष अमानुल्लाह उपेंद्र दुबे राहुल शर्मा विशाल सोनी अनुज उपाध्याय गौरांग वशिष्ट, अमन टुंडा, कामरान ,विमल पाठक, सोनू चौधरी विष्णु शर्मा, नवाब भरथुआ, नितिन कुमार, शुभम शर्मा, सोनू लोधी ,परवेज खान ,प्रवक्ता मोहम्मद रेहान, शिवम सेनानी गौरांग देव चौहान सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष मुबशिर, माजिन जैदी आदि शामिल रहे.
रूपेश पाठक ने बताया कि केंद्र में सत्ता हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें काफी महत्वपूर्ण हैं। इसीलिए अब कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने बूथ को मजबूत करने का काम करेगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी अब बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं और युवाओं की टीम खड़ी करेगी। कांग्रेस पार्टी अपने बूथ को मजबूत कर सके यही कारण है कि सभी बूथों पर 25 युवाओं की टीम तैयार की जा रही है।