खुलासा- मरीज से कम जीते हैं डॉक्टर! घट रही 10 साल उम्र.

0

आज 01 जुलाई 2023 को डॉक्टर दिवस (Doctor’s Day 2023) के मौके पर एक ऐसी जानकारी साझा करने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
आप यह जानकर शायद हैरान रह जाएंगे कि जो डॉक्टर हमारी सेहत का ख्याल रखते हैं. हमें फिट एंड ड फाइन रखने में मदद करते हैं, उनकी औसत आयु एक आम भारतीय नागरिक के मुकाबले बेहद कम है.

किसने किया खुलासा
यह खुलासा IMA (Indian Medical Association) ने रिसर्च सेल ने 2017 में केरल में किए गए एक स्टडी के आधार पर किया था. IMA ने पाया कि ज्यादातर डॉक्टरों की मौत हृदय संबंधी बीमारियों और कैंसर के कारण हो रही है.

क्या है खुलासा
दरअसल, IMA ने अपनी स्टडी के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम (SSS) के तहत 10 हजार डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन कराया था. 2007 से 2017 यानी 10 साल तक इनके मृत्यु के पैटर्न को समझने की कोशिश की. IMA के लिए यह खुलासा काफी चौंकाने वाला था. इस खुलासे के बाद रिसर्च सेल के संयोजक डॉ. विनयन केपी ने इन आंकड़ों को लेकर हैरानी जताई थी. रिसर्च सेल का अनुमान था कि डॉक्टरों की औसत आयु आम नागरिक के मुकाबले ज्यादा होगी क्योंकि वे जानते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *