विराट कोहली और गौतम गंभीर मैच के बाद मैदान में भिड़े , सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

0

ये तो होना ही था ?

चिन्नास्वामी के मैदान में बेंगलरू और लखनऊ के बीच पिछला मैच खेला गया था तब लखनऊ को अंतिम गेंद पर 1 रन की जरूरत थी l हर्षल पटेल ने गेंद डाली सामने लखनऊ के बल्लेबाज आवेश खान से बॉल मिस हो गयी और वह 1 रन लेने दौड़ गए , विकेट के पीछे खड़े दिनेश कार्तिक बॉल को पकड़ नहीं पाए जिसके कारण आवेश खान ने दौड़ कर रन पूरा कर लिया l लखनऊ इस मैच को जितने के बाद आवेश खान ने अपना हेलमेट मैदान पर फैक दिया और गौतम गंभीर ने मैदान पर चुप रहने का इशारा किया l जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी l

विराट कोहली पुराना हिसाब चुकता करते हैं 

विराट कोहली को ज्यादा तर देखा गया की किसी भी ख़िलाड़ी के द्वारा अगर कोई प्रतिक्रिया की जाती है तो वो इसका जवाब देते हाल ही के वेस्टइंडीज़ ट्राम के बॉलर willams ने विराट कोहली की विकेट लेने बाद सिग्नेचर साइन का इशारा किया जिसके बाद विराट कोहली ने अगले मैच उनके ओवर में छका लगाकर उसका जवाब दिया l

यही हुआ इस मैच लखनऊ के इकना स्टेडियम में RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 126 रन बनाए जिसके बाद बैटिंग करने उत्तरी लखनऊ की टीम ने 10 ओवर में 66 रन पर 5 विकेट गँवा दिए थे

मामला अब शरू होता है  

लखनऊ  के 8 विकेट हो गए थे , मैदान पर  अमित मिश्रा और नवीन खेल रहे थे तभी विराट कोहली और नवीन में झड़प हो गयी इसके बाद अंपायर बीच में आ गए तब मामला शांत हो गया l RCB मैच जीत चुकी थी विराट कोहली ने मैच के दौरान और मैच जितने के बाद अलग एक्सप्रेशन दिए l

इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर की टसल एक बार फिर देखने को मिली। दोनों एक दूसरे के सामने आ गए। 5 मिनट तक तीखी नोक-झोंक होती रही। मामला इतना बढ़ गया कि LSG के कप्तान केएल राहुल और सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा को बीच बचाव करना पड़ा। इसके बाद भी कोहली और गंभीर एक-दूसरे से नाराज दिखे। इससे पहले 2013 में भी दोनों में तीखी बहस हुई थी।

Virat Kohli vs Gautam Gambhir.

मैच के दौरान विराट ने जूता दिखाकर नवीन उल–हक पर स्लेजिंग भी की। इस विवाद के बाद LSG के मेंटर गौतम गंभीर और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया। LSG के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया। कोहली और नवीन ने अपनी गलती मान ली है।

रिपोर्ट : प्रशांत सिंह 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *