RCB के खिलाफ डेब्यू मैच , छा गया KKR का नया स्पिनर सुयश शर्मा जानिए इनकी कहानी ?
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 81 रन से हराया. ईडन गार्डन्स पर खेले गए इस मुकाबले में इंडियन क्रिकेट को एक नया टैलेंट मिला. नाम है सुयश शर्मा. पेशे से लेग स्पिनर. 19 साल के इस लड़के के बारे में आपने शायद ही सुना हो. इस लड़के ने अब तक एक भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेला था. और IPL में डेब्यू करते ही इसने गदर काट दिया
केकेआर ने नए मिस्ट्री स्पिनर का कराया डेब्यू
आईपीएल 2023 का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर ने अपने नए मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में डेब्यू करने का मौका दिया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की केकेआर के कप्तान नितीश राणा गेंदबाजी के दौरान सुयश को आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाजों को सामने ला सकते हैं। आपको पता दें कि इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने एक बार फिर वेंकटेश अय्यर को ओपनिंग बल्लेबाजी करने का मौका दिया है।
इंपैक्ट प्लेयर के रूप में कर सकते हैं इस्तेमाल
सुयश शर्मा पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. उनकी उम्र 19 साल है. वह लेगब्रेक गेंदबाजी करते हैं, और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल 2023 के लिए साल हुए ऑक्शन में केकेआर ने इस इंडियन मिस्ट्री स्पिनर पर दांव लगाया था. अब देखना होगा कि केकेआर का यह दांव कितना सफल होता है. केकेआर का मैच ईडन गार्डन में खेला जा रहा है, जहां केकेआर को बाद में गेंदबाजी करनी है. कोलकाता के इस घरेलू मैदान पर ओस भी काफी रहती है. ऐसे में देखना होगा कि 19 वर्षीय युवा स्पिनर कैसे अपने डेब्यू मैच में गेंद को संभालते हैं. इस मैच की बात करें तो केकेआर ने पॉवरप्ले के अपने शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 47 रन बनाए थे. आरसीबी की ओर से डेविड विली 3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके थे.