आईपीएल 2021 पर भी कोरोना का खतरा, 6 खिलाड़ियों पर कड़ी नजर
टेस्ट सीरीज के बाद आईपीएल 2021 (IPL) पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम में कोरोना के कई मामले आने के बाद मैनचेस्टर में होने वाला 5वां टेस्ट रद्द कर दिया गया था. आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बीसीसीआई (BCCI) और आईपीएल फ्रेंचाइजी परमार के करीबी संपर्क में आए खिलाड़ियों पर नजर रख रही है. परमार भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के करीबी संपर्क में थे.
Insidesport की रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने विराट कोहली के साथ लंदन में मुख्य कोच रवि शास्त्री की बुक लॉन्च में भाग लिया था. रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने मैच को रद्द करने की वकालत की थी. रोहित की हैमस्ट्रिंग का इलाज परमार ही कर रहे हैं. इसलिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित पर करीब से नजर रखी जाएगी. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को बेहद सावधान रहने और अपने होटल के कमरों में रहने की सलाह दी है.
आईपीएल टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, “हम इस पर बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों का इंतजार करेंगे. हम बस यही उम्मीद करते हैं कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हों और सकुशल यूएई पहुंचें. यदि कोई कोरोना पॉजिटिव आता है तो इसका टूर्नामेंट पर प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन सभी को टीके लगे हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.