CNG prices : पीएनजी के बाद 12 घंटों में बढ़े सीएनजी के दाम

0

CNG Price Hike Today: देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. आम आदमी की जेब पर एक्स्ट्रा भार पड़ रहा है. दिल्ली में पीएनजी की कीमतें बढ़ने के 12 घंटे से भी कम समय बाद सीएनजी की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 2.50 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी के दाम 71.61 रुपये हो गए हैं.

यहां जानें आपके शहर के रेट

दिल्ली- 71.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 74.17 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 78.84 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम- 79.94 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी- 82.07 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल- 80.27 प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 83.40 प्रति किलो
अजमेर, पाली और राजसमंद-  81.88 रुपये प्रति किलो

PNG के भी बढ़े रेट

इस बीच रसोई गैस के रूप में यूज होने वाली PNG भी महंगी हो गई है. सरकार ने अब PNG के दाम में 4.25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की सप्लाई करने वाली IGL कंपनी के मुताबिक नई बढ़ोतरी 14 अप्रैल से लागू हो गई है. इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर जिले मे में गुरुवार से पीएनजी के दाम 45.96 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गए हैं. गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब इसी दाम पर PNG मिलेगी.

15 दिन में तीसरी बार बढ़ोतरी

बताते चलें कि करीब 15 दिनों के अंदर PNG की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. करीब 10 दिन पहले ही पीएनजी की कीमतों में 5.85 रुपये की वृद्धि की गई थी. इससे पहले आईजीएल 6 अप्रैल से पीएनजी को 41.50 रुपये प्रति एससीएम कीमत पर बेच रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *