UP Election:रीता बहुगुणा जोशी समाजवादी पार्टी में होंगी शामिल? अखिलेश यादव से किया ये सवाल तो आया ये जवाब
अखिलेश यादव से रीता बहुगुणा जोशी के बेटे ने मुलाकात की है इसके बाद रीता बहुगुणा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर अखिलेश यादव ने अपनी बात सामने रखी है
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद रीता बहुगुणा जोशी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी की कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने की है। मैं टिप्पणी नहीं कर सकता (रीता बहुगुणा जोशी सपा में शामिल होंगी) लेकिन उनके बेटे (मयंक जोशी) ने हमसे मुलाकात की।’
अखिलेश यादव ने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के सपा में शामिल होने पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन उनके बेटे की हमारे साथ मुलाकात हुई है।
गौर हो कि यूपी मे जारी विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे के समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मुलाकात के बाद सियासी पारा गरमाया है और इसे लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं।