अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ियों एवं टीमो के नाम की हुई घोषणा
अलीगढ़ प्रो कबड्डी लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों एवं प्रायोजकों के प्रतीक और टीमों के नाम की घोषणा शेखर सर्राफ अस्पताल स्थित मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ के कार्यालय में उनके द्वारा किया गया । इस अवसर पर मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर, उपाध्यक्ष संजय महेश्वरी, कोषाध्यक्ष भगत सिंह बाबा, मिर्जा वसीम बेग, प्रायोजक अरुण सर्राफ, अर्चित गुप्ता ,कमल अग्रवाल, अंशुमन अग्रवाल ,सहित सभी प्रायोजक उपस्थित थे । प्रो लीग में प्रयोग होने वाले सभी प्रतीकों (लोगो) का एक साथ अनावरण सुमित सर्राफ के कर कमलों द्वारा किया गया ,जिसमे अंशुल अग्रवाल को महावीर पार्क बुल्स, अरुण सर्राफ की टीम सर्राफ ईगल्स, नवनीत महेश्वरी की टीम छर्रा लायन , अखिल गुप्ता की टीम आभा ग्रांट नगर निगम की टीम रॉयल अलीगढ़ नगर निगम, संजय महेश्वरी की टीम सराय मानसिंह टाइगर, अखिल महेश्वरी की टीम नई दुनिया रॉकस्टार ,कमल अग्रवाल की टीम कौड़ियागंज पैंथर के नाम से आगामी मार्च माह के प्रथम सप्ताह में होने वाली अलीगढ़ प्रो लीग कबड्डी में प्रतिभाग करेंगी सभी टीमों के चयनित खिलाड़ियों के नाम निम्नलिखित ।
1 – महावीर पार्क बुल टीम :- हेमंत कुमार सिंह, मोहम्मद शामी, अभिषेक सिंह, प्रवीण चौधरी, मनीष कुमार, अमन प्रताप सिंह, अमित चौधरी, शैलेंद्र सिंह, आनंद चौहान ,अरविंद कुमार,
2- सर्राफ ईगल :- अनिल चौधरी, अंकुर कुमार, सचिन सिंह, अमन कुमार, अंकुश कुमार, ललित कुमार सिंह, हिमांशु जादौन ,योगेंद्र कुमार, अंशुल प्रताप सिंह,
3- छर्रा लायन :- अजय कुमार, हर्ष शर्मा ,शिवम शर्मा, सोमवीर सिंह, सचिन, मनीष तालान, हिमांशु तालान, रितेश कुमार, गगन तालान, नगेंद्र कुमार
4- आभा ग्रांड :- अभिषेक सारस्वत, पंकज सिंह, नितिन कुमार, मोहित कुमार, सचिन शर्मा, अजीत कुमार ,लोकेश शर्मा, रामकुमार ,निशांत कुमार, मोहन कुमार सिंह
5- रॉयल नगर निगम अलीगढ़ :- नितेश कुमार, अभिषेक, दीपक कुमार, अतुल कुमार, राहुल ,विश्वजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, सत्येंद्र, राजू शर्मा, प्रियांशु
6- सराय मान सिंह टाइगर :- चिंटू कुमार, अंशुल कुमार, विरेंद्र कुमार, नवीन सिंह, हरि ओम ,राजेंद्र कुमार, सूरज कुमार ,अंकित कुमार, कृष्ण कुमार ,अर्जुन कश्यप
7- नई दुनिया रॉकस्टार :- गगन ठाकुर,राजीव चौधरी, सत्येंद्र कुमार, गोविल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार, बबलू, विजय यादव, कौशलेंद्र सिंह
8- कौड़ियागंज पैंथर : – सचिन कुमार, अशोक कुमार, कैलाश, उमेश कुमार,योगेश कुमार, अजीत कुमार, योगेश कुमार द्वितीय, पुनीश शर्मा,हितेश कुमार, रामेश्वर कुमार, चयनित किए गए