रोलर डर्बी में यूपी की टीम बनी नेशनल चैंपियन, जीता गोल्ड
पिछली बार जीता का कांस्य पदक, टीम की 15 खिलाड़ी में से चार खिलाड़ी अलीगढ़ की, एएमयू की छात्राएं हैं
अलीगढ़। पंजाब के मोहाली में आयोजित हुई 59 वीं राष्ट्रीय रोलर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की रोलर डर्बी इवेंट में पहली बार उत्तर प्रदेश की जूनियर महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। इस टीम में चार खिलाड़ी अलीगढ़ की हैं और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्राएं हैं।
प्रतियोगिता भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ (आरएसएफआई) के द्वारा आयोजित कराई गई थी। मोहाली के धेलपुर रिंक पर हुए फाइनल मुकाबले में यूपी की टीम ने महाराष्ट्र को हरा दिया।
इससे पहले पिछले वर्ष चंडीगढ़ में आयोजित हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक जीता था। 15 सदस्यीय टीम में तंजीला खान (कैप्टन), वैष्नवी शर्मा (वाइस कैप्टन), गीतिका शर्मा, जुनैरिया अंबर, नूरीन अली निजामी, कशिश, प्रांचल शर्मा, प्राची शर्मा, कुहू राठौर, सुहानी, लवन्या, तनुश्री, अदिति और अदविका शामिल हैं। इसमें तंजीला खान, गीतिका शर्मा, जुनैरिया अंबर और नूरीन अली निजामी अलीगढ़ की हैं। टीम के कोच जहीर, संदीप भटनागर और शुभम राठौर, आरएसएफआई के अलीगढ़ के कोअर्डिनेटर आजम मीर ने विजेता टीम को बधाई दी है।