Aligarh News : राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ आज

0

गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन आज दोपहर 3 बजे होगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि व प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के वित्त, चिकित्सा शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहेंगे।

 

इनके अलावा, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम, हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर, एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू, जिले के सभी विधायक एवं अन्य गण्यमान्य भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। अध्यक्षता मंडलायुक्त गौरव दयाल करेंगे। 23 दिन चलने वाली इस नुमाइश में कुल 133 कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत उड़ान बैंड की प्रस्तुति एवं लेजर शो के साथ होगी।

 

नुमाइश की अध्यक्ष/जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि उद्घाटन के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह, रघुराज सिंह, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह एवं महापौर मो. फुरकान विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि एएमयू के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर, डीआईजी दीपक कुमार, एसएसपी कलानिधि नैथानी, अपर आयुक्त डा. कंचन सरन, मनीष कुमार नाहर भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। नुमाइश प्रभारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि कबूतर उड़ाकर नुमाइश के शांतिपूर्व संपन्न होने की प्रार्थना करेंगे। इसके बाद लेजर शो का आयोजन होगा। इसमें सरकार के पांच साल के कामों का ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद दिव्यांगों का कार्यक्रम होगा।

 

20 दिसंबर को रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत कोहिनूर मंच पर सायं सात बजे से मामे खान द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी नाइट से होगी। सभी बड़ी नाइट व कार्यक्रम कोहिनूर मंच पर होंगे। 21 दिसंबर को अस्तित्व बैंड द्वारा रॉक बैंड नाइट, 22 दिसंबर को सायं सात बजे सलमान अली की सूफी नाइट, 23 दिसंबर को महिला गायिका ध्वनि भानुशाली की बॉलीवुड नाइट, 24 दिसंबर को लीना जुमानी व आम्रपाली की टीवी स्टार नाइट, 25 दिसंबर को लाफ्टर शो, 26 दिसंबर को अलीगढ़ डांसिंग नाइट, 27 दिसंबर को गायक स्टेबिन बेन की नाइट, 28 दिसंबर को कलर्स ऑफ इंडिया, 29 दिसंबर को पंजाबी गायिका अकासा की पंजाबी नाइट, 30 दिसंबर को पंजाबी गायिका रुचिका जांगिड़ की हरियाणवी नाइट, 31 दिसंबर को कुल हिंद मुशायरा, एक जनवरी को स्टार्स ऑफ अलीगढ़, दो जनवरी को काका की पंजाबी नाइट, तीन जनवरी को एक शाम शहीदों के नाम, चार जनवरी को आरसीआर की रेपर नाइट, पांच जनवरी को यासिर देसाई व आकांक्षा शर्मा की म्यूजिकल नाइट, छह जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, सात जनवरी को तुलसी कुमार की नाइट, आठ जनवरी को गीतांजलि व हेमंत ब्रजवासी की ब्रज नाइट, नौ जनवरी को सुप्रसिद्घ गायक अभिजीत भट्टाचार्य की स्टार नाइट होगी। दस जनवरी को काया सौष्ठव प्रदर्शन से नुमाइश के कार्यक्रमों का समापन होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *